{"_id":"6926a22f9a7d465134081665","slug":"amroha-dog-terror-in-wedding-procession-bites-six-people-including-ration-dealer-two-in-critical-condition-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमरोहा: बरात में कुत्ते का आतंक... राशन डीलर समेत छह को काटा, दो की हालत गंभीर, मच गई अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमरोहा: बरात में कुत्ते का आतंक... राशन डीलर समेत छह को काटा, दो की हालत गंभीर, मच गई अफरा-तफरी
संवाद न्यूज एजेंसी, गजरौला (अमरोहा)
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:16 PM IST
सार
गजराैला में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। गांव भीकनपुर में कुत्तों ने छह लोगों को काट लिया था। इसमें दो की हालत गंभीर है।
विज्ञापन
गजराैला में कुत्तों का आतंक
विज्ञापन
विस्तार
गजरौला के गांव भीकनपुर शुमाली में आवारा कुत्ते ने राशन डीलर समेत छह लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। आसपास के लोग लाठी लेकर कुत्ते के पीछे दौड़े लेकिन वह भाग गया। घटना के दौरान गांव में चढ़ी रही एक बरात में भी अफरा-तफरी मच गई।
Trending Videos
उधर, कुत्ते के काटने से घायल लोगों को सीएचसी में एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगाया गया। साथ ही गंभीर हालत में कुलदीप व मयंक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना सोमवार की है। सुबह करीब सात बजे गांव भीकनपुर शुमाली निवासी राशन डीलर कुलदीप कुमार घर से घेर के लिए जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रास्ते में उन पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुछ देर बार इसी कुत्ते ने पूर्व ग्राम प्रधान सौ सिंह के भाई कमल सिंह को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते का आतंक यहीं नहीं रुका और घर के बाहर खेल रहे नन्हे सिंह के पोते पर हमला कर दिया।
शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने डंडे लेकर पीछा किया तो कुत्ता गांव में चढ़ रही बरात में घुस गया, जिससे बरातियों में अफरा-तफरी मच गई। दोपहर बाद उसी कुत्ते ने गांव निवासी मयंक, छाया व छोया निवासी छोटे पाल को काट लिया। मयंक व कुलदीप को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
कुत्ते काटे के जख्मी लोगों को उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया यहां से कुलदीप व मयंक रेफर कर दिए गए। उधर, एक अन्य कुत्ते ने शहवाजपुर डोर में भी दो लोगों को काट लिया। उनको भी सीएचसी में लाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ते काटे गए दो लोगों को रेफर कर दिया गया।