{"_id":"692619924b0b3e0f960b7644","slug":"gajraula-chandapur-road-jammed-vehicles-stranded-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-152215-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: गजरौला-चांदपुर मार्ग जाम, फंसे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: गजरौला-चांदपुर मार्ग जाम, फंसे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन
धनौरा में स्टेट हाईवे पर जाम में फंसे वाहन। संवाद
विज्ञापन
मंडी धनौरा। नगर में गजरौला-चांदपुर मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति रहती है। वहीं, शेरपुर चुंगी पर स्थिति और ज्यादा खराब रहती है। मंगलवार को भी दिनभर शेरपुर चुंगी पर जाम रहा। दोपहर बाद यहां जाम लगना शुरू हुआ तो देर रात तक वाहन जाम में फंसे रहे। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने के पुलिस के प्रयास भी बेअसर साबित हुए।
मंगलवार को साप्ताहिक बाजार का दिन था। तमाम फल वाले व ठेले वालों ने स्टेट हाईवे के दोनों और अपने फड़ व ठेले लगा लिए थे। शादी विवाह का सीजन व गन्ने से लदे वाहनों के कारण मंगलवार की दोपहर बाद वाहनों के पहिए थमने शुरू हुए तो फिर थमते ही चले गए। देर रात तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए थे। शेरपुर चुंगी के पास अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लगता है। बीते शुक्रवार को पुलिस ने शेरपुर चुंगी चौराहे के निकट खड़े ठेले वालों को हटा दिया था। लेकिन उन्होंने दोबारा से वहां अपना अड्डा बना लिया। संवाद
Trending Videos
मंगलवार को साप्ताहिक बाजार का दिन था। तमाम फल वाले व ठेले वालों ने स्टेट हाईवे के दोनों और अपने फड़ व ठेले लगा लिए थे। शादी विवाह का सीजन व गन्ने से लदे वाहनों के कारण मंगलवार की दोपहर बाद वाहनों के पहिए थमने शुरू हुए तो फिर थमते ही चले गए। देर रात तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए थे। शेरपुर चुंगी के पास अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लगता है। बीते शुक्रवार को पुलिस ने शेरपुर चुंगी चौराहे के निकट खड़े ठेले वालों को हटा दिया था। लेकिन उन्होंने दोबारा से वहां अपना अड्डा बना लिया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन