{"_id":"6926199a64d5ba7efe0586bf","slug":"traffic-jam-at-the-railway-overbridge-in-gajraula-long-queues-of-vehicles-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-152228-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: गजरौला में रेलवे ओवरब्रिज पर जाम, लगी वाहनों की कतारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: गजरौला में रेलवे ओवरब्रिज पर जाम, लगी वाहनों की कतारें
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन
गजरौला में रेलवे ओवरब्रिज पर लगे जाम में फंसे वाहन। संवाद
विज्ञापन
गजरौला। दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पर बने ओवरब्रिज पर करीब एक घंटे तक लगे जाम से लोगों के पसीने छूट गए। यातायात को संभालने में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को ओवरब्रिज की नगर से हसनपुर की जाने वाली लाइन पर लंबा जाम लग गया। ओवरब्रिज से लेकर चौपला तक लगे जाम में वाहन इस कदर फंसे कि कई बार वाहन बंद करने पड़े। वहीं कुछ दो पहिया वाहन सवार लोग लक्ष्मी नगर मोहल्ले से होकर निकले। दूर तक लगी वाहनों की लंबी लाइन लोगों की परेशानी का सबब बन गई।
जाम में फंसे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ मिनट की दूरी तय करने में काफी समय लगा। जाम ने पुलिस कर्मियों के पसीने छुड़ा दिए। करीब एक घंटे बाद यातायात सुचारु हो सका। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि जाम नहीं लगा था, बल्कि वाहन रेंग रेंग कर गुजरते रहे। संवाद
Trending Videos
मंगलवार को ओवरब्रिज की नगर से हसनपुर की जाने वाली लाइन पर लंबा जाम लग गया। ओवरब्रिज से लेकर चौपला तक लगे जाम में वाहन इस कदर फंसे कि कई बार वाहन बंद करने पड़े। वहीं कुछ दो पहिया वाहन सवार लोग लक्ष्मी नगर मोहल्ले से होकर निकले। दूर तक लगी वाहनों की लंबी लाइन लोगों की परेशानी का सबब बन गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाम में फंसे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ मिनट की दूरी तय करने में काफी समय लगा। जाम ने पुलिस कर्मियों के पसीने छुड़ा दिए। करीब एक घंटे बाद यातायात सुचारु हो सका। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि जाम नहीं लगा था, बल्कि वाहन रेंग रेंग कर गुजरते रहे। संवाद