{"_id":"692376746c1dfd9c1d070afb","slug":"80-thousand-rupees-were-cheated-in-the-name-of-getting-a-job-in-the-post-office-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-152077-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: डाकघर में नौकरी लगवाने \nके नाम पर 80 हजार ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: डाकघर में नौकरी लगवाने के नाम पर 80 हजार ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर। एलएलबी छात्र से डाकघर में नौकरी लगवाने के नाम पर 80 हजार रुपये ठग लिए गए। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मोहल्ला होलीवाला में सुखदेवी इंटर काॅलेज के पास रहने वाले केशवराव प्रजापति तहसील में वकील हैं। उनके छोटे भाई अजय कुमार एलएलबी के छात्र हैं। साथ ही वह सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहे हैं। केशवराव ने बताया कि 20 फरवरी को अजय की ग्रीन सिटी के पास दुकान पर प्रदीप राजबरिया नाम का व्यक्ति पहुंचा। उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह सरकारी नौकरी लगवाने का कार्य करता है।
आप चाहो तो डाकघर में नौकरी लगवा दूंगा। आरोपी ने कहा कि उसकी पत्नी अमरोहा में सरकारी अध्यापिका है और उसकी नौकरी भी उसी के माध्यम से लगवाई गई है। आरोपी ने एक लाख की रकम मांगी जिसमें 80 हजार पहले व 20 हजार बाद में देने की बात कही। इस पर फोन पे माध्यम से 80 हजार रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद अजय ने डाकघर में नौकरी के लिए आवेदन कराया लेकिन बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुए। हालांकि, ज्यादा दबाव बनाने पर
आरोपी ने 28 जून 2025 को 10 हजार रुपये वापस कर दिए। इसके बाद 17 अगस्त 2025 को दोपहर के समय आरोपी अमरोहा बस स्टैंड हसनपुर में मिला। अजय कुमार ने अपने रुपये वापस मांगे। इस दौरान आरोपी ने गाली-गलौज की एवं धमकी दी कि अगर रुपये मांगे तो जान से मार देंगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में अमरोहा के मोहल्ला कुरैशियान निवासी प्रदीप राजबरिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
मोहल्ला होलीवाला में सुखदेवी इंटर काॅलेज के पास रहने वाले केशवराव प्रजापति तहसील में वकील हैं। उनके छोटे भाई अजय कुमार एलएलबी के छात्र हैं। साथ ही वह सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहे हैं। केशवराव ने बताया कि 20 फरवरी को अजय की ग्रीन सिटी के पास दुकान पर प्रदीप राजबरिया नाम का व्यक्ति पहुंचा। उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह सरकारी नौकरी लगवाने का कार्य करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आप चाहो तो डाकघर में नौकरी लगवा दूंगा। आरोपी ने कहा कि उसकी पत्नी अमरोहा में सरकारी अध्यापिका है और उसकी नौकरी भी उसी के माध्यम से लगवाई गई है। आरोपी ने एक लाख की रकम मांगी जिसमें 80 हजार पहले व 20 हजार बाद में देने की बात कही। इस पर फोन पे माध्यम से 80 हजार रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद अजय ने डाकघर में नौकरी के लिए आवेदन कराया लेकिन बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुए। हालांकि, ज्यादा दबाव बनाने पर
आरोपी ने 28 जून 2025 को 10 हजार रुपये वापस कर दिए। इसके बाद 17 अगस्त 2025 को दोपहर के समय आरोपी अमरोहा बस स्टैंड हसनपुर में मिला। अजय कुमार ने अपने रुपये वापस मांगे। इस दौरान आरोपी ने गाली-गलौज की एवं धमकी दी कि अगर रुपये मांगे तो जान से मार देंगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में अमरोहा के मोहल्ला कुरैशियान निवासी प्रदीप राजबरिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।