{"_id":"6923759d77c8c5083607ee05","slug":"the-old-post-mortem-house-building-has-become-a-ruin-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-152088-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: पुराना पोस्टमार्टम हाउस का भवन हो चुका खंडहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: पुराना पोस्टमार्टम हाउस का भवन हो चुका खंडहर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। पुराना पोस्टमार्टम भवन खंडहर हालत में है। इसमें नाले का गंदा पानी भरा रहता है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कैलसा मार्ग पर गांव खरासपुरा में पोस्टमार्टम हाउस बना था। यह कई सालों से बंद पड़ा है जिससे इस भवन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
यह पोस्टमार्टम पूरी तरह तरह से मिट्टी में घुस गया है और खंडहर बन चुका है। इसमें लगे हुए ग्रिल, सरिया आदि काटकर ले गए हैं। भवन के पीछे की ओर तालाब है जिसमें गांव का पानी और नाले द्वारा अमरोहा शहर तक का पानी इस तालाब में आ रहा है। तालाब भरने के कारण अब गंदा पानी बंद पड़े पोस्टमार्टम हाउस में घुस जाता है। इस कारण भवन नीचे बैठ गया है। इसमें पानी भरने से बदबू आती है और भवन के चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। बदबू और पानी भरने से बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का ध्यान नहीं है। ग्रामीणों की मांग है कि इस खंडहर बन चुके भवन काे ध्वस्त करके इस जमीन का किसी और उद्देश्य से उपयोग में लाया जाए। जिससे गंदगी व बदबू से निजात मिल सके।
- हमने कई बार शासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि इस जगह का किसी और काम में इस्तेमाल किया जाए। जिससे यहां साफ-सफाई होगी।अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।- देवेंद्र कुमार, सभासद खरासपुरा
Trending Videos
यह पोस्टमार्टम पूरी तरह तरह से मिट्टी में घुस गया है और खंडहर बन चुका है। इसमें लगे हुए ग्रिल, सरिया आदि काटकर ले गए हैं। भवन के पीछे की ओर तालाब है जिसमें गांव का पानी और नाले द्वारा अमरोहा शहर तक का पानी इस तालाब में आ रहा है। तालाब भरने के कारण अब गंदा पानी बंद पड़े पोस्टमार्टम हाउस में घुस जाता है। इस कारण भवन नीचे बैठ गया है। इसमें पानी भरने से बदबू आती है और भवन के चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। बदबू और पानी भरने से बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का ध्यान नहीं है। ग्रामीणों की मांग है कि इस खंडहर बन चुके भवन काे ध्वस्त करके इस जमीन का किसी और उद्देश्य से उपयोग में लाया जाए। जिससे गंदगी व बदबू से निजात मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
- हमने कई बार शासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि इस जगह का किसी और काम में इस्तेमाल किया जाए। जिससे यहां साफ-सफाई होगी।अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।- देवेंद्र कुमार, सभासद खरासपुरा