{"_id":"6923764eb11ac811e7081a90","slug":"three-vehicles-including-a-truck-overturned-in-a-ditch-injuring-two-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-152080-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: ट्रक समेत 3 वाहन खाई में पलटे, दो लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: ट्रक समेत 3 वाहन खाई में पलटे, दो लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर। हसनपुर-गजरौला मार्ग पर शनिवार रात ओवरटेक की कोशिश करते समय गुड़ से लदा ट्रक, कैंटर और कार खाई में गिर गए। हादसे में ट्रक चालक व क्लीनर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से रेफर किया गया। बिजनौर की चांदपुर मंडी से गुड़ लादकर ट्रक चालक इलाहाबाद के लिए रहा था। हसनपुर-गजरौला मार्ग पर शनिवार रात दीपपुर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे कैंटर को ओवरटेक किया। पास में ट्रक भी चल रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर कैंटर, ट्रक व कार खाई में गिर गए। पेड़ से टकराने से ट्रक का क्लीनर चांदनपुर निवासी लियाकत और चालक मोहम्मद उमर घायल हो गए। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद क्लीनर ट्रक के अंदर फंस गया।
केबिन का एक हिस्सा काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद क्लीनर को रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि हादसे के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
केबिन का एक हिस्सा काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद क्लीनर को रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि हादसे के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन