{"_id":"692376163041f404f907c50a","slug":"man-arrested-for-allegedly-increasing-credit-card-limit-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-152083-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लैपटॉप, एक टेबलेट, पांच मोबाइल, दो डायरी, एक रजिस्टर के अलावा 8780 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में ठगी की शिकायतें मिली हैं। आरोपी का चालान कर दिया है।
सीओ साइबर क्राइम शक्ति सिंह ने बताया कि गुजरात के सूरत के अदाजन थानाक्षेत्र निवासी गौरांग से 21 अक्तूबर को साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 55.5 हजार रुपये की ठगी की थी। ठगी के लिए मोबाइल नंबर को प्रतिबिंब पोर्टल पर अपलोड किया गया था। इसमें एक नंबर अमरोहा का भी था। साइबर थाना पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया तो यह नंबर थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव रज्जाकपुर निवासी समीर खान उर्फ सैम का निकला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने का काम करता है। आरोपी ने अक्तूबर माह में सूरत के एक युवक को भी अपना शिकार बनाया था।
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वालों का डाटा खरीद लेता था
सीओ के अनुसार आरोपी समीर बेहद शातिर है। वह टेलीग्राम एप की डाटा टीम के संपर्क में रहता है। वह टीम से क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले लोगों का डाटा खरीद लेता था। साथ ही उसे यह भी बताया जाता था कि किस कार्ड से हाल-फिलहाल में विभिन्न शॉपिंग साइट्स से खरीदारी की गई है। इसके बाद वह ऐसे लोगों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें कॉल करता था। उन्हें शॉपिंग करने पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देता था।
व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर फोन का कर लेता था एक्सस
झांसे में फंसने वाले लोगों को व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर वह उनके फोन का एक्सस अपने पास ले लेता था। इसके बाद उनके कार्ड से गिफ्ट वाउचर खरीद लेता था। बाद में उन वाउचर को विभिन्न स्टोर पर रिडीम कर कैश करा लेता था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। आरोपी समीर के बरामद मोबाइल से अलग-अलग राज्यों से ठगी की शिकायतें मिली हैं। इनकी भी गहन जांच की जा रही है।
Trending Videos
सीओ साइबर क्राइम शक्ति सिंह ने बताया कि गुजरात के सूरत के अदाजन थानाक्षेत्र निवासी गौरांग से 21 अक्तूबर को साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 55.5 हजार रुपये की ठगी की थी। ठगी के लिए मोबाइल नंबर को प्रतिबिंब पोर्टल पर अपलोड किया गया था। इसमें एक नंबर अमरोहा का भी था। साइबर थाना पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया तो यह नंबर थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव रज्जाकपुर निवासी समीर खान उर्फ सैम का निकला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने का काम करता है। आरोपी ने अक्तूबर माह में सूरत के एक युवक को भी अपना शिकार बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वालों का डाटा खरीद लेता था
सीओ के अनुसार आरोपी समीर बेहद शातिर है। वह टेलीग्राम एप की डाटा टीम के संपर्क में रहता है। वह टीम से क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले लोगों का डाटा खरीद लेता था। साथ ही उसे यह भी बताया जाता था कि किस कार्ड से हाल-फिलहाल में विभिन्न शॉपिंग साइट्स से खरीदारी की गई है। इसके बाद वह ऐसे लोगों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें कॉल करता था। उन्हें शॉपिंग करने पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देता था।
व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर फोन का कर लेता था एक्सस
झांसे में फंसने वाले लोगों को व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर वह उनके फोन का एक्सस अपने पास ले लेता था। इसके बाद उनके कार्ड से गिफ्ट वाउचर खरीद लेता था। बाद में उन वाउचर को विभिन्न स्टोर पर रिडीम कर कैश करा लेता था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। आरोपी समीर के बरामद मोबाइल से अलग-अलग राज्यों से ठगी की शिकायतें मिली हैं। इनकी भी गहन जांच की जा रही है।