{"_id":"696e86a83ab59c6596016bb3","slug":"a-campaign-will-be-launched-to-rectify-errors-in-share-allocation-the-roster-has-been-released-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-155852-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: अंश निर्धारण की त्रुटियों को दूर करने को चलेगा अभियान, रोस्टर जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: अंश निर्धारण की त्रुटियों को दूर करने को चलेगा अभियान, रोस्टर जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। खतौनी में खातेदार या सह-खातेदार के अंश गलत दर्ज होने से परेशान किसान और जमीन मालिकों के लिए राहत की खबर है। वर्षों से चली आ रही खतौनियों की गलतियों को दूर करने के लिए जिले में 15 मार्च तक विशेष सुधार अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत अंश निर्धारण में हुई गड़बड़ियों, लोप और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को दुरुस्त किया जाएगा।
अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों को दुरुस्त कराने के लिए किसानों को तहसीलों के चक्कर लगाने के लिए विवश होना पड़ता है। इसके लिए अब डीएम निधि गुप्ता वत्स ने रोस्टर जारी करते हुए 15 मार्च तक अभियान के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने बताया कि रोस्टर के छह चरण निर्धारित किए गए हैं। पहले चरण में सात दिन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। दूसरे चरण में लेखपाल द्वारा ग्राम पंचायत में बैठक की जाएगी। इसमें भूलेख खतौनी अंशत्रुटि सुधार पर अपलोड किया जाएगा, जिसकी समय सीमा 15 दिन रखी गई है।
तीसरे चरण में लेखपाल द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी। फिर अगले चरण में तहसीलदार आवेदनों की जांच करेंगे। अगले चरण में अमलदरामद किया जाएगा। जिसके लिए तीन का नियत समय रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह में रोस्टर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम की होगी।
-- -- -- --
Trending Videos
अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों को दुरुस्त कराने के लिए किसानों को तहसीलों के चक्कर लगाने के लिए विवश होना पड़ता है। इसके लिए अब डीएम निधि गुप्ता वत्स ने रोस्टर जारी करते हुए 15 मार्च तक अभियान के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने बताया कि रोस्टर के छह चरण निर्धारित किए गए हैं। पहले चरण में सात दिन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। दूसरे चरण में लेखपाल द्वारा ग्राम पंचायत में बैठक की जाएगी। इसमें भूलेख खतौनी अंशत्रुटि सुधार पर अपलोड किया जाएगा, जिसकी समय सीमा 15 दिन रखी गई है।
तीसरे चरण में लेखपाल द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी। फिर अगले चरण में तहसीलदार आवेदनों की जांच करेंगे। अगले चरण में अमलदरामद किया जाएगा। जिसके लिए तीन का नियत समय रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह में रोस्टर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम की होगी।
