{"_id":"696e8db24a7b0c37f90d2308","slug":"a-snake-was-found-in-the-arogya-ayushman-temple-causing-panic-and-chaos-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-155861-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: आरोग्य आयुष्मान मंदिर में निकला नाग, मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: आरोग्य आयुष्मान मंदिर में निकला नाग, मची अफरा-तफरी
विज्ञापन
गजरौला के सदरपुर में आरोग्य आयुष्मान मंदिर में बैठा नाग। स्रोत सपा नेता भूपेंद्र चौधरी
- फोटो : सारस तिराहे के पास राहुल गांधी का स्वागत करते लोग।
विज्ञापन
गजरौला। सदरपुर स्थित आरोग्य आयुष्मान मंदिर में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार्यालय के अंदर एक डरावना काला नाग फन फैलाए बैठा मिला। नाग को देखते ही वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी घबरा गए और शोर मचाते हुए डर के मारे बाहर निकल आए।
दोपहर करीब डेढ़ बजे आरोग्य आयुष्मान मंदिर के कर्मचारी अपने कार्यों में मशगूल थे। इसी दौरान उनकी नजर कार्यालय में बैठे नाग पर पड़ी। सांप निकलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। शोर सुनकर नाग कमरे से बाहर आ गया और फन उठाकर वहीं बैठ गया।
ग्रामीणों ने उसे डराने और भगाने की कोशिश की, लेकिन वह काफी देर तक फन फैलाए वहीं जमा रहा। नाग को देखने के लिए राहगीर भी रुक गए। ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरों में उसकी तस्वीरें कैद कर लीं।
इसी बीच गांव में आयोजित एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति भूपेंद्र चौधरी भी नाग को देखकर रुक गए और उन्होंने भी अपने मोबाइल में उसकी तस्वीर कैद की।
काफी देर बाद नाग अपने आप पास के एक बिल में चला गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
Trending Videos
दोपहर करीब डेढ़ बजे आरोग्य आयुष्मान मंदिर के कर्मचारी अपने कार्यों में मशगूल थे। इसी दौरान उनकी नजर कार्यालय में बैठे नाग पर पड़ी। सांप निकलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। शोर सुनकर नाग कमरे से बाहर आ गया और फन उठाकर वहीं बैठ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने उसे डराने और भगाने की कोशिश की, लेकिन वह काफी देर तक फन फैलाए वहीं जमा रहा। नाग को देखने के लिए राहगीर भी रुक गए। ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरों में उसकी तस्वीरें कैद कर लीं।
इसी बीच गांव में आयोजित एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति भूपेंद्र चौधरी भी नाग को देखकर रुक गए और उन्होंने भी अपने मोबाइल में उसकी तस्वीर कैद की।
काफी देर बाद नाग अपने आप पास के एक बिल में चला गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
