{"_id":"696f40c2e68d1372f109e50f","slug":"gajraula-the-income-tax-team-conducted-a-five-day-operation-at-ananda-dairy-and-seized-documents-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gajraula: आनंदा डेयरी में पांच दिन चली कार्रवाई, दस्तावेज जब्त कर ले गई आयकर टीम, 25 सदस्य रहे जांच में शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gajraula: आनंदा डेयरी में पांच दिन चली कार्रवाई, दस्तावेज जब्त कर ले गई आयकर टीम, 25 सदस्य रहे जांच में शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, गजराैला
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार
गजराैला स्थित आनंदा डेयरी में आयकर विभाग की टीम ने लगातार पांच दिन तक जांच की। इसके बाद टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज को ले गई है।
दूध डेयरी प्लांट पर आईटी की रेड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आनंदा डेयरी में पांच दिन तक आयकर विभाग की टीम ने जांच की। सूत्रों का कहना है कि वह डेयरी से रिकॉर्ड साथ लेकर गई है। 15 जनवरी को आयकर विभाग की टीम ने आनंदा डेयरी में छापा मार कार्रवाई शुरू की थी।
Trending Videos
करीब 25 सदस्यीय टीम ने डेयरी में दाखिल होते ही सभी गेट बंद करा दिए थे। अधिकारी और कर्मचारियों के फोन भी कब्जे में ले लिए थे। टीम ने डेयरी में लगातार रहकर जांच की। गड़बड़ी पकड़ने के लिए डेयरी के रिकॉर्ड खंगाले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को पांचवें दिन दोपहर तक डेयरी में रहकर अपना अभियान जारी रखा। शाम को टीम यहां से चली गई। पुष्ट सूत्रों का कहना है कि टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज भी ले गई है। हालांकि उसके आने या जाने की स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि उनको आयकर विभाग की टीम की जानकारी नहीं है।
