{"_id":"6931fa1d8bc11616170978a9","slug":"dm-laid-the-foundation-stone-for-the-construction-of-lawn-tennis-court-with-bhoomi-pujan-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-152758-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: लॉन टेनिस कोर्ट के निर्माण के लिए डीएम ने भूमि पूजन के साथ रखी नींव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: लॉन टेनिस कोर्ट के निर्माण के लिए डीएम ने भूमि पूजन के साथ रखी नींव
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। जिले में जल्द ही लॉन टेनिस के लिए ग्राउंड की सुविधा मिल सकेगी। लॉन टेनिस ग्राउंड का निर्माण स्पोर्ट्स स्टेडियम मालीखेड़ा में शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को डीएम ने भूमि पूजन के साथ मंत्रोच्चार के बीच ग्राउंड की नींव रखी।
टेनिस खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए जिले में ही ग्राउंड की सुविधा मिलेगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी ने बताया कि स्टेडियम में मंडल का पहला नौ लेयर टेनिस कोर्ट तैयार किया जा रहा है। 7200 वर्ग मीटर में बनने वाले इस कोर्ट पर 19.22 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने स्टेडियम में कोर्ट का निर्माण शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया और नींव रखी।
डीएम ने कहा कि कोर्ट बनने से जिले के युवा टेनिस खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और अभ्यास के अधिक अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाएं लोगों को एक साथ लाती हैं जिससे समुदाय में सामाजिक मेलजोल और टीम भावना को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी पुनीत कुमार, पीडब्लूडी के एक्सईएन निर्माण गिरीश कुमार, मुकेश कुमार, जिला ऑलंपिक संघ के सचिव डॉ. एमपी शर्मा, अमन लिट्ट आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
टेनिस खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए जिले में ही ग्राउंड की सुविधा मिलेगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी ने बताया कि स्टेडियम में मंडल का पहला नौ लेयर टेनिस कोर्ट तैयार किया जा रहा है। 7200 वर्ग मीटर में बनने वाले इस कोर्ट पर 19.22 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने स्टेडियम में कोर्ट का निर्माण शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया और नींव रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने कहा कि कोर्ट बनने से जिले के युवा टेनिस खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और अभ्यास के अधिक अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाएं लोगों को एक साथ लाती हैं जिससे समुदाय में सामाजिक मेलजोल और टीम भावना को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी पुनीत कुमार, पीडब्लूडी के एक्सईएन निर्माण गिरीश कुमार, मुकेश कुमार, जिला ऑलंपिक संघ के सचिव डॉ. एमपी शर्मा, अमन लिट्ट आदि मौजूद रहे।