सब्सक्राइब करें

UP: घर के इकलौते बेटे थे चारों... ये बात कह यूनिवर्सिटी से निकले थे डॉक्टर, हाईवे पर हुई दर्दनाक मौत; तस्वीरें

अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 05 Dec 2025 01:11 PM IST
सार

अमरोहा जिले में हुए सड़क हादसे में चार डाॅक्टरों की जान चली गई। इससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर चारों डाॅक्टरों के दोस्त भी उन्हें याद कर फफकते रहे।

विज्ञापन
amroha accident all doctors left university saying they would get essential items
अमरोहा में हुए सड़क हादसे में चार डॉक्टरों की जान चली गई - फोटो : संवाद

यूपी के अमरोहा जिले में दिल्ली हाईवे पर बुधवार देर रात रजबपुर थानाक्षेत्र में हुए हादसे ने चार घरों के चिराग बुझा दिए। हादसे में जान गंवाने वाले श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के चारों डॉक्टर हाई प्रोफाइल परिवार से ताल्लुक रखते थे। चारों अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। होनहार बेटों की मौत की खबर मिलते ही चारों के परिवारों में कोहराम मच गया। चारों अच्छे दोस्त थे।



पुलिस से हादसे की जानकारी मिलते ही सभी ने अमरोहा का रुख कर लिया। दिल्ली के रहने वाले आयुष शर्मा के परिजन रात में ही अमरोहा पहुंच गए थे जबकि राजस्थान अलवर निवासी श्रेयस पंचोली के परिजन बृहस्पतिवार सुबह पहुंचे। पश्चिमी बंगाल के रहने वाले अर्णव चक्रवर्ती के परिवार से दिल्ली में रहने वाले उनके चचेरे मामा परिवार के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

Trending Videos
amroha accident all doctors left university saying they would get essential items
कार की जांच करती फाॅरेंसिक टीम - फोटो : संवाद

वहीं, त्रिपुरा के रहने वाले सप्त ऋषि दास के चचेरे भाई भी वेंक्टेश्वरा विवि से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। लिहाजा, उन्होंने ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जबकि उनके परिजन बृहस्पतिवार की देर शाम तक अमरोहा पहुंच सके। पुलिस के मुताबिक, मृतक आयुष शर्मा के पिता महेश शर्मा न्यू दिल्ली जनपद में एएसआई के पद पर तैनात हैं। उनकी बहन भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
amroha accident all doctors left university saying they would get essential items
पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे साथी - फोटो : संवाद

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे आयुष के पिता और बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। श्रेयस पंचोली के पिता बलराम शर्मा और माता माधरी पांडेय सरकारी शिक्षक हैं। उनके पिता बलराम शर्मा की बीते लोकसभा चुनाव के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

amroha accident all doctors left university saying they would get essential items
क्षतिग्रस्त कार को ले जाती क्रेन - फोटो : संवाद

श्रेयस परिवार में दो बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी बड़ी बहन सलेजा की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बहन सुमेधा मथुरा के एक संस्थान से एमबीबीएस करने के बाद इंटर्नशिप कर रही हैं।

विज्ञापन
amroha accident all doctors left university saying they would get essential items
अमरोहा में डाॅक्टरों की माैत के बाद गमगीन दोस्त - फोटो : संवाद

पुलिस ने सुमेधा को ही हादसे की जानकारी दी थी। श्रेयस 12 दिन पहले ही घर से लौटे थे। मृतक सप्त ऋषि दास के पिता शुशांत शेखर दास सेवानिवृत्त शिक्षक है जबकि उनकी मां अर्पिता शिक्षक हैं। सप्त ऋषि दास माता-पिता के इकलौता सहारा थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed