UP: बीमा की रकम हड़पने के लिए पिता ने करा दी बेटे की हत्या, 3.50 लाख की सुपारी दी, 50 हजार दिया था एडवांस
यह मामला तब सामने आया जब पुलिस नवनीत की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी। प्रारंभिक जांच और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जब गहराई से छानबीन की, तो जो खुलासा हुआ वह अत्यंत विचलित करने वाला था।
विस्तार
संभल जिले के बहजोई के अनिकेत शर्मा की हत्या उसके पिता बाबूराम शर्मा ने बीमे की 25 लाख रुपये की रकम हड़पने के लिए सुपारी देकर कराई थी। पिता ने अपने अधिवक्ता साथी के साथ मिलकर पहले बेटे के नाम बीमा पॉलिसी कराई और किस्त जमा कीं। फिर साढ़े तीन लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी। इसके बाद लाश कुंदरकी क्षेत्र में फेंककर हादसा दर्शाने की कोशिश की। पुलिस ने पिता और उसके तीन साथी गिरफ्तार पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 16 नवंबर की रात कुंदरकी थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी भीमसेन दिवाकर के खेत में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के नई बस्ती दुर्गा कॉलोनी निवासी अनिकेत शर्मा के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी लेकिन पिता ने हादसा बताकर तहरीर देने से इनकार कर दिया था। यहीं से पिता शक के दायरे में आ गया था।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अनिकेत के नाम दो करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा किया गया था। पुलिस ने बुधवार की रात नवनीत के पिता बाबूराम को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका बेटा शराब पीने लगा था। वह आए दिन घर में शराब पीकर शोर शराबा करता था। इससे परेशान होकर बाबूराम ने अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी अपने साथी अधिवक्ता आदेश कुमार से संपर्क किया और बेटे के बारे में बातचीत की।
अधिवक्ता ने उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर दो जनवरी 2024 को अनिकेत का बहजोई के एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया लेकिन खाते के डेबिट कार्ड अपने पास रख लिया। कुछ दिन बाद अनिकेत और उसके पिता को अधिवक्ता ने अपने पास बुलाकर टाटा कंपनी में एक बीमा पॉलिसी अनिकेत के कराई। बाबूराम को बीमा पॉलिसी 25 लाख की बताई गई थी लेकिन अधिवक्ता दो करोड़ पांच लाख की पॉलिसी कराई थी।
बाबूराम शर्मा को पिछले साल मार्च माह में सजा हो गई और वह जेल चला गया। अधिवक्ता आदेश कुमार बीमा की किस्त खुद जमा करने लगा। सजा काटने के बाद जुलाई माह में बाबूराम शर्मा जेल से बाहर आया तो अधिवक्ता से संपर्क किया तब अधिवक्ता ने अनिकेत की हत्या करने की बात बाबूराम शर्मा को बता दी और बदले में 25 लाख रुपये का लालच भी दे दिया। बाबूराम तैयार हो गया और उसने अधिवक्ता की मदद से रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के नटियाखेड़ा निवासी असलम उर्फ सुल्तान को साढ़े तीन लाख रुपये में अपने बेटे अनिकेत की हत्या की सुपारी दे दी।
असलम अपने साथी तहब्बुर मैवाती और रामपुर के शाहबाद रुस्तमपुर निवासी साजिद कार से लेकर बहजोई पहुंच गए। बाबूराम अपने मोहल्ले के विजयपाल के साथ बाइक पर अनिकेत को बैठाकर गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नीचे पहुंच गया। वहां पर पहले से ही असलम अपने साथियों के साथ खड़ा था। पिता ने बेटे को उन्हें सौंप दिया। तीनों ने उसे शराब पिलाई। इसके बाद कुंदरकी के गांव जैतपुर में ले जाकर लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर हत्या कर दी थी। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपी बाबूराम शर्मा, साजिद मैवाती, असलम उर्फ सुल्तान, तहब्बुर मैवाती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार की शाम तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से तीनों आरोपी को जेल भेज दिए गए हैं। अधिवक्ता आदेश कुमार और विजयपाल सिंह की तलाश की जा रही है।