{"_id":"6931faaa0a541864720315f1","slug":"woman-crossing-highway-crushed-to-death-by-vehicle-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-152776-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: हाईवे पार कर रही महिला की वाहन से कुचलकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: हाईवे पार कर रही महिला की वाहन से कुचलकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रजबपुर। हाईवे पर सड़क पार रहीं संतोष कौर (40) तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
संतोष कौर गजरौला थानाक्षेत्र के मोहल्ला नाईपुरा गुरुद्वारा निवासी समरपाल सिंह की पत्नी थीं। परिजनों के मुताबिक संतोष की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह बुधवार को घर से निकलकर यगबगड़ी तक पहुंच गईं। बुधवार शाम करीब सात बजे वह एक पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर सड़क पार कर रही थीं। तभी गजरौला की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में संतोष को और गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और संतोष कौर को जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया।
सीओ सिटी अवधभान भदोरिया ने बताया कि मामले में मृतका के बेटे जितेंद्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्दी ही अभियुक्त चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
संतोष कौर गजरौला थानाक्षेत्र के मोहल्ला नाईपुरा गुरुद्वारा निवासी समरपाल सिंह की पत्नी थीं। परिजनों के मुताबिक संतोष की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह बुधवार को घर से निकलकर यगबगड़ी तक पहुंच गईं। बुधवार शाम करीब सात बजे वह एक पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर सड़क पार कर रही थीं। तभी गजरौला की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में संतोष को और गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और संतोष कौर को जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया।
सीओ सिटी अवधभान भदोरिया ने बताया कि मामले में मृतका के बेटे जितेंद्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्दी ही अभियुक्त चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।