{"_id":"6931fa9357f5386d4c096ebd","slug":"vehicles-parked-illegally-on-the-roads-are-taking-lives-of-people-those-responsible-are-unaware-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-152788-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: अवैध पार्किंग बनाकर सड़कों पर खड़े वाहन ले रहे लोगों की जान, जिम्मेदार बने अनजान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: अवैध पार्किंग बनाकर सड़कों पर खड़े वाहन ले रहे लोगों की जान, जिम्मेदार बने अनजान
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। हाईवे पर अवैध पार्किंग बनाकर खड़े होने वाले वाहन लोगों की जान लील रहे हैं। सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार अंजान बने हैं। बुधवार रात रजबपुर थानाक्षेत्र में हाईवे पर हादसे में श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों की जान चली गई, यह हादसा भी जिम्मेदारों के लापरवाही का नतीजा है।
यातायात माह में भी इस तरह के वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया। बृहस्पतिवार देर शाम संवाद न्यूज एजेंसी की टीम ने हाईवे पर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पाकबड़ा से ब्रजघाट तक करीब 62 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे पर डिडौली, नारंगपुर, चौधरपुर के पास, टोल प्लाजा के आसपास, गजरौला मोगा होटल के सामने, गजरौला में चौपला ओवरब्रित से आगे समेत 30 से ज्यादा स्थानों पर ट्रक, डीसीएम, कंटेनर जैसे बड़े वाहन अवैध पार्किंग बनाकर सड़क किनारे खड़े मिले।
अब सवाल यह है कि लगातार हो रहे हादसों को लेकर भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आंख मूंदकर क्यों बैठे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती जो बेझिझक वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करके गायब हो जाते हैं। जबकि, इन सर्दी शुरू हो गई है, कोहरे ने भी दस्तक दे दी है, आने वाले दिनों में भीषण कोहरा पड़ेगा। अगर जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी तो जाहिर है की हादसे बढ़ेंगे। स्थित ये है कि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी ने भी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन, कुछ नहीं हुआ।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
समय शाम 6:14 बजे
बृहस्पतिवार की शाम करीब 6:14 बजे डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित सम्राट होटल के सामने गन्ने से लगा ट्रक खड़ा मिला। इस ट्रक के पास दो व्यक्ति भी बैठे हुए थे। न तो उन्हें अपनी जान की बर्बादी और न दूसरों की।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
समय रात 11 बजे
रजबपुर थानाक्षेत्र में दिल्ली हाईवे स्थित अतरासी गांव को जाने वाली सर्विस रोड के पास हादसे में श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों की मौत हो गई जबकि इससे 50 मीटर दूर गन्ने से भरा हुआ ट्रक हाईवे किनारे ही खड़ा था। हादसे के बाद भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ट्रक पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई जबकि इस ट्रक के बगल से तेज रफ्तार वाहन हाईवे पर गुजर रहे थे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
नवंबर में चली गई 20 से ज्यादा लोगों की जान
यातायात माह में जिले की सड़कों पर हादसे नहीं थमे। 30 दिन में हुए 35 हादसों में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। जबकि पुलिस के रिकार्ड में 32 सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत और 16 लोगों के घायल होना दर्ज है।
Trending Videos
यातायात माह में भी इस तरह के वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया। बृहस्पतिवार देर शाम संवाद न्यूज एजेंसी की टीम ने हाईवे पर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पाकबड़ा से ब्रजघाट तक करीब 62 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे पर डिडौली, नारंगपुर, चौधरपुर के पास, टोल प्लाजा के आसपास, गजरौला मोगा होटल के सामने, गजरौला में चौपला ओवरब्रित से आगे समेत 30 से ज्यादा स्थानों पर ट्रक, डीसीएम, कंटेनर जैसे बड़े वाहन अवैध पार्किंग बनाकर सड़क किनारे खड़े मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब सवाल यह है कि लगातार हो रहे हादसों को लेकर भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आंख मूंदकर क्यों बैठे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती जो बेझिझक वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करके गायब हो जाते हैं। जबकि, इन सर्दी शुरू हो गई है, कोहरे ने भी दस्तक दे दी है, आने वाले दिनों में भीषण कोहरा पड़ेगा। अगर जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी तो जाहिर है की हादसे बढ़ेंगे। स्थित ये है कि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी ने भी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन, कुछ नहीं हुआ।
समय शाम 6:14 बजे
बृहस्पतिवार की शाम करीब 6:14 बजे डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित सम्राट होटल के सामने गन्ने से लगा ट्रक खड़ा मिला। इस ट्रक के पास दो व्यक्ति भी बैठे हुए थे। न तो उन्हें अपनी जान की बर्बादी और न दूसरों की।
समय रात 11 बजे
रजबपुर थानाक्षेत्र में दिल्ली हाईवे स्थित अतरासी गांव को जाने वाली सर्विस रोड के पास हादसे में श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों की मौत हो गई जबकि इससे 50 मीटर दूर गन्ने से भरा हुआ ट्रक हाईवे किनारे ही खड़ा था। हादसे के बाद भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ट्रक पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई जबकि इस ट्रक के बगल से तेज रफ्तार वाहन हाईवे पर गुजर रहे थे।
नवंबर में चली गई 20 से ज्यादा लोगों की जान
यातायात माह में जिले की सड़कों पर हादसे नहीं थमे। 30 दिन में हुए 35 हादसों में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। जबकि पुलिस के रिकार्ड में 32 सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत और 16 लोगों के घायल होना दर्ज है।