औरैया। 17 सितंबर तक चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत घर-घर हुई जांच में दस दिन में खांसी, बुखार और अन्य बीमारियों से ग्रसित 1659 मरीज मिले हैं। गांवों में टीमें भेजकर उपचार कराया जा रहा है।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लगीं 440 टीमों ने जिले के सातों ब्लाकों में घर-घर जाकर जांच की। विभागीय आंकड़े बताते हैं कि टीमों ने कुल 2,39182 घरों में सात से 17 सितंबर तक अभियान चलाया। इस दौरान 1793 गर्भवती महिलाएं और 4106 बच्चे टीकाकरण से वंचित मिले। 892 गर्भवती महिलाओं और 2778 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। 1659 मरीज विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मिले। इनमें खांसी बुखार के 1246, बुखार सर्दी के 179, डेंगू संभावित लक्षण के 54 मरीज मिले हैं।
डेंगू के लक्षण वाले सभी मरीजों के सैंपल लिए गए। 28 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। जिले में सात डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिसमें एक की मृत्यु हो चुकी है। क्षय रोग के लक्षण वाले 180 मरीज मिले हैं। जिनकी जांच में 19 में टीबी पाई गई। जिनका उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल में भी प्रतिदिन 400 से अधिक मरीज आ रहे हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिन गांवों में मरीज मिले हैं, वहां टीमें जा रहीं हैं। जब तक बीमारी समाप्त नहीं हो जाती, टीमें गांव में प्रतिदिन जाती रहेंगी। बीमारियों से बचाव के लिए विभाग द्वारा डीडीटी का छिड़काव भी कराया जा रहा है।