{"_id":"691e09e3014e4f96010cfa0f","slug":"a-teacher-was-duped-of-rs-3363-lakh-by-luring-her-with-gold-and-diamonds-auraiya-news-c-211-1-aur1009-134671-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: सोने व हीरे का लालच देकर शिक्षिका से 33.63 लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: सोने व हीरे का लालच देकर शिक्षिका से 33.63 लाख की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
दिबियापुर। सोने और हीरे का लालच देकर ठग ने शिक्षिका से 33.63 रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने 10 बार में अगल-अगल खाते में रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। ठगी का अहसास होने पर महिला ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
कस्बा के मोहल्ला संजय नगर निवासी निधि वर्मा सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनके साथ हुई लाखों रुपये की ठगी के मामले में उन्होंने ककोर स्थित साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार दो वर्ष पहले सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की शिक्षिका से दोस्ती हुई। उसने खुद को लंदन का रहने वाला बताया। बातचीत बढ़ी तो उसने शिक्षिका के लिए लंदन से सोना व हीरा लाने के लिए कहा। 31 अक्तूबर को ठग ने उसके व्हाट्सएप पर दो नंबरों से कॉल की। बताया कि वह लंदन से हीरा व सोना भेज रहा है। कुछ देर बाद ठग ने उसका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने की बात कही। पार्सल के क्लीयरेंस के लिए उसने साढ़े चार लाख रुपये ऑनलाइन डलवाए। 10 बार में महिला से 33.63 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए।
इसके बाद उससे संपर्क किया तो बात नहीं हुई। इस पर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ और उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस उस ट्रांसफर आईडी की जांच कर रही है जिससे खाते में रुपये भेजे गए। थाना प्रभारी निरीक्षक विकास ने बताया कि संबंधित बैंक अधिकारी से संपर्क कर रुपये होल्ड कराने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला शिक्षक के अनुसार 10 बार में रुपये अलग-अलग खाते में भेजे थे। सबसे पहले 4.50 लाख, इसके बाद 2.70 लाख, 6.30 लाख, 5.50 लाख, 4.75 लाख, 3.50 लाख, 2.20 लाख, तीन लाख, एक लाख और सबसे अंत में 18,925 रुपये भेजे गए। पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि, शिक्षिका की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है।
-- -
Trending Videos
कस्बा के मोहल्ला संजय नगर निवासी निधि वर्मा सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनके साथ हुई लाखों रुपये की ठगी के मामले में उन्होंने ककोर स्थित साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार दो वर्ष पहले सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की शिक्षिका से दोस्ती हुई। उसने खुद को लंदन का रहने वाला बताया। बातचीत बढ़ी तो उसने शिक्षिका के लिए लंदन से सोना व हीरा लाने के लिए कहा। 31 अक्तूबर को ठग ने उसके व्हाट्सएप पर दो नंबरों से कॉल की। बताया कि वह लंदन से हीरा व सोना भेज रहा है। कुछ देर बाद ठग ने उसका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने की बात कही। पार्सल के क्लीयरेंस के लिए उसने साढ़े चार लाख रुपये ऑनलाइन डलवाए। 10 बार में महिला से 33.63 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उससे संपर्क किया तो बात नहीं हुई। इस पर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ और उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस उस ट्रांसफर आईडी की जांच कर रही है जिससे खाते में रुपये भेजे गए। थाना प्रभारी निरीक्षक विकास ने बताया कि संबंधित बैंक अधिकारी से संपर्क कर रुपये होल्ड कराने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला शिक्षक के अनुसार 10 बार में रुपये अलग-अलग खाते में भेजे थे। सबसे पहले 4.50 लाख, इसके बाद 2.70 लाख, 6.30 लाख, 5.50 लाख, 4.75 लाख, 3.50 लाख, 2.20 लाख, तीन लाख, एक लाख और सबसे अंत में 18,925 रुपये भेजे गए। पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि, शिक्षिका की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है।