{"_id":"691e0a90cddf1696ef092108","slug":"survey-for-dnb-seats-completed-pg-course-seats-to-increase-soon-auraiya-news-c-211-1-aur1006-134686-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: डीएनबी सीट के लिए सर्वे पूरा, जल्द बढ़ेंगी पीजी कोर्स की सीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: डीएनबी सीट के लिए सर्वे पूरा, जल्द बढ़ेंगी पीजी कोर्स की सीट
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। चिचौली स्थित मेडिकल कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य टीम ने सर्वे किया। इस सर्वे के तहत कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट (डीएनबी) पीडियाट्रिक्स की सीटों के तहत जायजा लिया गया। इसके लिए पीडियाट्रिक विभाग के संसाधनों व शैक्षणिक मानकों का मूल्यांकन किया गया।
मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स शुरू होने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। कॉलेज में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) पीडियाट्रिक्स की सीट के लिए बुधवार को राष्ट्रीय स्तर का निरीक्षण किया गया। पीजी सीटों की बढ़ोतरी के संबंध में निरीक्षण करने के लिए प्रोफेसर शैली अवस्थी मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने कॉलेज की सुविधाओं और संसाधनों के साथ ही यहां पीजी कोर्स की संभावनाएं तलाशीं। निरीक्षण के बाद वह संतुष्ट नजर आईं।
कॉलेज प्रशासन ने भी उम्मीद जताई है कि इस निरीक्षण के सकारात्मक परिणाम स्वरूप मेडिकल कॉलेज को पीजी डीएनबी (पीडियाट्रिक्स) की सीट आवंटित होंगी। इससे क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा को नया आयाम मिलेगा। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेशवीर सिंह, सीएमएस डॉ. पवन शर्मा, पीडियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा गुप्ता और बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉ. राहुल शुक्ला शामिल रहे।
डीएनबी की सीट मिलने से मेडिकल छात्रों को विशेषज्ञता प्राप्त करने के बेहतर अवसर मिलेंगे। औरैया सहित आस-पास के क्षेत्रों में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। कॉलेज प्रशासन इस सकारात्मक प्रगति को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि जल्द ही पीजी कोर्स को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स शुरू होने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। कॉलेज में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) पीडियाट्रिक्स की सीट के लिए बुधवार को राष्ट्रीय स्तर का निरीक्षण किया गया। पीजी सीटों की बढ़ोतरी के संबंध में निरीक्षण करने के लिए प्रोफेसर शैली अवस्थी मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने कॉलेज की सुविधाओं और संसाधनों के साथ ही यहां पीजी कोर्स की संभावनाएं तलाशीं। निरीक्षण के बाद वह संतुष्ट नजर आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलेज प्रशासन ने भी उम्मीद जताई है कि इस निरीक्षण के सकारात्मक परिणाम स्वरूप मेडिकल कॉलेज को पीजी डीएनबी (पीडियाट्रिक्स) की सीट आवंटित होंगी। इससे क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा को नया आयाम मिलेगा। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेशवीर सिंह, सीएमएस डॉ. पवन शर्मा, पीडियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा गुप्ता और बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉ. राहुल शुक्ला शामिल रहे।
डीएनबी की सीट मिलने से मेडिकल छात्रों को विशेषज्ञता प्राप्त करने के बेहतर अवसर मिलेंगे। औरैया सहित आस-पास के क्षेत्रों में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। कॉलेज प्रशासन इस सकारात्मक प्रगति को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि जल्द ही पीजी कोर्स को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।