{"_id":"697e44b925fec36297088fe0","slug":"atm-closed-for-one-and-a-half-month-account-holders-upset-auraiya-news-c-211-1-aur1008-138782-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: डेढ़ माह से बंद एटीएम, खाताधारक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: डेढ़ माह से बंद एटीएम, खाताधारक परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
फोटो-6-फफूंद की पंजाब नेशनल बैंक में खराब पड़ा एटीएम।संवाद
विज्ञापन
फफूंद। कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में लगा एटीएम डेढ़ माह से बंद पड़ा है। बैंक प्रबंधन की ओर से इसे ठीक कराने की पहल नहीं की गई। इससे हजारों खाताधारकों को नकदी के लिए अन्य बैंकों के एटीएम पर दौड़ लगानी पड़ रही है।
कस्बे की इस बैंक में सैकड़ों गांव के लोगों के खाते हैं। खाताधारकों की सुविधा के लिए बैंक में ही एटीएम लगा है, लेकिन डेढ़ माह से वह खराब है। खाताधारकों को नया एटीएम कार्ड चालू कराने, पिन बनाने व पासवर्ड बदलने के लिए दिबियापुर व औरैया के चक्कर काटने पड़ रहे रहे हैं।
खाताधारक कामिल, मुजीब, शिवमोहन, संतोष, राजेश, सुनील, शिवकुमार, नरेंद्र, राजवीर, कन्हैया, रामकुमार व भानू का कहना है कि कस्बे और आसपास के गांवों के हजारों खाताधारक पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े हैं। इसके बावजूद एटीएम सेवा को लंबे समय तक ठप छोड़ दिया गया है। खाताधारकों ने बैंक प्रबंधन से जल्द एटीएम सेवा बहाल करने की मांग की है।
बैंक के शाखा प्रबंधक शीलू सिंह गौतम ने बताया बैंक के खराब एटीएम के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। नई मशीन आते ही एटीएम को मुख्य स्थान पर लगवाया जाएगा। (संवाद)
Trending Videos
कस्बे की इस बैंक में सैकड़ों गांव के लोगों के खाते हैं। खाताधारकों की सुविधा के लिए बैंक में ही एटीएम लगा है, लेकिन डेढ़ माह से वह खराब है। खाताधारकों को नया एटीएम कार्ड चालू कराने, पिन बनाने व पासवर्ड बदलने के लिए दिबियापुर व औरैया के चक्कर काटने पड़ रहे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाताधारक कामिल, मुजीब, शिवमोहन, संतोष, राजेश, सुनील, शिवकुमार, नरेंद्र, राजवीर, कन्हैया, रामकुमार व भानू का कहना है कि कस्बे और आसपास के गांवों के हजारों खाताधारक पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े हैं। इसके बावजूद एटीएम सेवा को लंबे समय तक ठप छोड़ दिया गया है। खाताधारकों ने बैंक प्रबंधन से जल्द एटीएम सेवा बहाल करने की मांग की है।
बैंक के शाखा प्रबंधक शीलू सिंह गौतम ने बताया बैंक के खराब एटीएम के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। नई मशीन आते ही एटीएम को मुख्य स्थान पर लगवाया जाएगा। (संवाद)
