{"_id":"6962913ced607415c104c8ca","slug":"auraiya-won-the-league-match-and-quarter-final-auraiya-news-c-211-1-aur1008-137597-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: औरैया ने जीता लीग मैच और क्वार्टर फाइनल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: औरैया ने जीता लीग मैच और क्वार्टर फाइनल
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
फोटो-33- खेल मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते क्रिकेट खिलाड़ी।संवाद
- फोटो : -कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राम निवास यादव,महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू व अन्य दाधिकारी। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
बिधूना। रुरुगंज स्थित राधा कृष्ण स्टेडियम पर स्वर्गीय विकास यादव की स्मृति में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया।
इसमें शनिवार को एक लीग मैच और एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों ही मैचों में औरैया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
लीग मुकाबला रुरुखुर्द और औरैया के बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर रुरुखुर्द ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 82 रन बनाए। टीम की ओर से सुशील ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली। औरैया की घातक गेंदबाजी के सामने अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके। औरैया के लिए दीपू ने चार व समीर ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरैया की टीम ने पुली के 23 और समीर के 15 रन की पारी की बदौलत पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में पुली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
क्वार्टर फाइनल औरैया व डोड़ापुर के बीच खेला गया। इसमें डोड़ापुर की टीम 10 ओवर में छह विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी। डोड़ापुर की ओर से सुनील ने 21 रन और बाबर ने 15 रन बनाए। औरैया के गेंदबाजों समीर और दीपू को दो-दो विकेट व पुली और भानू को एक-एक विकेट मिला।
75 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए औरैया की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नंदी ने 44 और पुली ने 23 रनों का योगदान दिया। औरैया ने यह मुकाबला सात विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नंदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लगातार दो जीत के साथ औरैया की टीम ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की मजबूत दावेदारी पेश की।
पिच की मरम्मत के कारण नहीं हुआ मैच
फफूंद। कस्बे में चल रहे फफूंद टूर्नामेंट में पांचवें दिन शनिवार को पिच की मरम्मत और मैदान की साफ सफाई होने के कारण मैच नहीं खेला गया। आयोजकों ने बताया कि काम पूरा होने के बाद मैच शुरू कराए जाएंगे।(संवाद)
Trending Videos
इसमें शनिवार को एक लीग मैच और एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों ही मैचों में औरैया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
लीग मुकाबला रुरुखुर्द और औरैया के बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर रुरुखुर्द ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 82 रन बनाए। टीम की ओर से सुशील ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली। औरैया की घातक गेंदबाजी के सामने अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके। औरैया के लिए दीपू ने चार व समीर ने तीन विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरैया की टीम ने पुली के 23 और समीर के 15 रन की पारी की बदौलत पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में पुली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
क्वार्टर फाइनल औरैया व डोड़ापुर के बीच खेला गया। इसमें डोड़ापुर की टीम 10 ओवर में छह विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी। डोड़ापुर की ओर से सुनील ने 21 रन और बाबर ने 15 रन बनाए। औरैया के गेंदबाजों समीर और दीपू को दो-दो विकेट व पुली और भानू को एक-एक विकेट मिला।
75 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए औरैया की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नंदी ने 44 और पुली ने 23 रनों का योगदान दिया। औरैया ने यह मुकाबला सात विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नंदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लगातार दो जीत के साथ औरैया की टीम ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की मजबूत दावेदारी पेश की।
पिच की मरम्मत के कारण नहीं हुआ मैच
फफूंद। कस्बे में चल रहे फफूंद टूर्नामेंट में पांचवें दिन शनिवार को पिच की मरम्मत और मैदान की साफ सफाई होने के कारण मैच नहीं खेला गया। आयोजकों ने बताया कि काम पूरा होने के बाद मैच शुरू कराए जाएंगे।(संवाद)