{"_id":"6962907eb05d501bc7079bab","slug":"students-explained-the-working-of-the-police-auraiya-news-c-211-1-aur1008-137570-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: विद्यार्थियों ने बताई पुलिस की कार्यप्रणाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: विद्यार्थियों ने बताई पुलिस की कार्यप्रणाली
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:16 PM IST
विज्ञापन
फोटो-9-छात्र-छात्राओं को जानकारी देते सीओ।संवाद
विज्ञापन
दिबियापुर/अजीतमल। स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरीमेंट लर्निंग कार्यक्रम के तहत शनिवार को अजीतमल और दिबियापुर में विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ संवाद किया।
दिबियापुर में आयोजित कार्यक्रम सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली कानून व्यवस्था बनाए रखने, जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर आधारित है। विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर पुलिस की भूमिका, राज्य स्तरीय पुलिस इकाइयों के कार्य, पुलिस यूनीफॉर्म का महत्व और अनुशासन के बारे में भी समझाया गया। सीओ ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब भी दिए और उन्हें कानून के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
वहीं अजीतमल कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में सीओ मनोज कुमार गंगवार ने जागरूक किया। सीओ ने मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और मानव तस्करी से जुड़े अपराधों, कारणों और रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी व निरीक्षक रामचंद्र सिंह उपस्थित रहे।
Trending Videos
दिबियापुर में आयोजित कार्यक्रम सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली कानून व्यवस्था बनाए रखने, जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर आधारित है। विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर पुलिस की भूमिका, राज्य स्तरीय पुलिस इकाइयों के कार्य, पुलिस यूनीफॉर्म का महत्व और अनुशासन के बारे में भी समझाया गया। सीओ ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब भी दिए और उन्हें कानून के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं अजीतमल कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में सीओ मनोज कुमार गंगवार ने जागरूक किया। सीओ ने मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और मानव तस्करी से जुड़े अपराधों, कारणों और रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी व निरीक्षक रामचंद्र सिंह उपस्थित रहे।