{"_id":"6962902eaad98f5572065e0e","slug":"gaushalas-are-being-monitored-from-the-control-room-auraiya-news-c-211-1-aur1020-137604-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: कंट्रोल रूम से होने लगी गोशालाओं की निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: कंट्रोल रूम से होने लगी गोशालाओं की निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:15 PM IST
विज्ञापन
फोटो-37-विकास भवन में बने कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर कैमरे लाइव नजर आए। संवाद
विज्ञापन
औरैया। तकनीकी खराबी व सिम रीचार्ज न होने से बंद पड़े 30 गोशालाओं के सीसीटीवी कैमरे ठीक करा दिए गए हैं। विकास भवन में बने कंट्रोल रूम से अब इनकी मॉनिटरिंग होने लगी है। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल कैमरे ठीक कराने को कहा।
जिले में 56 गोशलाएं संचालित हैं। इनमें संरक्षित लगभग 11 हजार गोवंशों की निगरानी के लिए गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। पड़ताल में सामने आया कि 56 में सिर्फ पांच गोशालाओं के ही कैमरे काम कर रहे थे। कहीं कैमरे तकनीकी कमी की वजह से खराब मिले तो कहीं सिम रीचार्ज न होने से कैमरे बंद पड़े थे। अमर उजाला ने इस खबर को नौ जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
सीडीओ संत कुमार ने तत्काल कैमरे ठीक कराने के निर्देश अधिकारियाें को दिए। इसके बाद सभी गोशालाओं में पहुंचकर कैमरों की स्थिति देखी गई और उन्हें ठीक कराया गया। जहां सिम रीचार्ज नहीं थे, वहां रीचार्ज कराया गया, इससे कैमरे चालू हो गए। सीडीओ ने बताया कि कंट्रोल रूम में अब 30 से अधिक कैमरे ऑनलाइन दिख रहे हैं। अन्य भी सोमवार तक ठीक हो जाएंगे।
Trending Videos
जिले में 56 गोशलाएं संचालित हैं। इनमें संरक्षित लगभग 11 हजार गोवंशों की निगरानी के लिए गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। पड़ताल में सामने आया कि 56 में सिर्फ पांच गोशालाओं के ही कैमरे काम कर रहे थे। कहीं कैमरे तकनीकी कमी की वजह से खराब मिले तो कहीं सिम रीचार्ज न होने से कैमरे बंद पड़े थे। अमर उजाला ने इस खबर को नौ जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीडीओ संत कुमार ने तत्काल कैमरे ठीक कराने के निर्देश अधिकारियाें को दिए। इसके बाद सभी गोशालाओं में पहुंचकर कैमरों की स्थिति देखी गई और उन्हें ठीक कराया गया। जहां सिम रीचार्ज नहीं थे, वहां रीचार्ज कराया गया, इससे कैमरे चालू हो गए। सीडीओ ने बताया कि कंट्रोल रूम में अब 30 से अधिक कैमरे ऑनलाइन दिख रहे हैं। अन्य भी सोमवार तक ठीक हो जाएंगे।