{"_id":"696290c21d72fc410c00898e","slug":"cyclothon-rally-leaves-for-etawah-auraiya-news-c-211-1-aur1008-137568-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: साइक्लोथाॅन रैली इटावा के लिए रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: साइक्लोथाॅन रैली इटावा के लिए रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:17 PM IST
विज्ञापन
फोटो-3-अनंतराम टोला प्लाजा पर मौजूद रैली में शामिल कैडेट्स व कर्नल। संवाद
विज्ञापन
अजीतमल। वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथाॅन रैली शनिवार को अनंतराम टोल प्लाजा से इटावा के लिए रवाना हुई। रैली का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।
रैली की अगुवाई कर रहे कर्नल अनिल कुमार यादव ने कहा कि महान आदिवासी व स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष साहस और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन रैली 26 दिसंबर को रांची प्रारंभ हुई है।
रैली वाराणसी, प्रयागराज व कानपुर होते हुए शनिवार को अनंतराम टोल प्लाजा के पास पहुंची थी, यहां से रैली इटावा रवाना हो गई। (संवाद)
Trending Videos
रैली की अगुवाई कर रहे कर्नल अनिल कुमार यादव ने कहा कि महान आदिवासी व स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष साहस और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन रैली 26 दिसंबर को रांची प्रारंभ हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रैली वाराणसी, प्रयागराज व कानपुर होते हुए शनिवार को अनंतराम टोल प्लाजा के पास पहुंची थी, यहां से रैली इटावा रवाना हो गई। (संवाद)