{"_id":"6973bca883a75597700423a9","slug":"blackout-sirens-sounded-and-the-district-remained-in-darkness-for-20-minutes-auraiya-news-c-211-1-aur1006-138433-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्लैक आउट: बजा सायरन और 20 मिनट अंधेरे में रहा जनपद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्लैक आउट: बजा सायरन और 20 मिनट अंधेरे में रहा जनपद
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
फोटो-49-दिबियापुर में ब्लैकआउट के दौरान गुजरते वाहन। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
औरैया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रस्तावित ब्लैक आउट मॉकड्रिल शुक्रवार को शाम जिलेभर में हुई। शाम छह बजते ही सायरन बजा और लोगों ने घरों व बाहर की लाइटें बंद कर दीं।
वहीं बिजली सप्लाई को भी बंद कर दिया गया। ऐसे में 20 मिनट के लिए पूरा जिला अंधेरे में रहा। घरों की खिड़कियों से लोग बाहर की ओर झांकते नजर आए।
ब्लैक आउट व मॉकड्रिल को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया। अधिकारी शहर व कस्बों में जायजा लेते नजर आए। वहीं पुलिस की टीमों ने गांवों की भी खाक छानी। जिला प्रशासन के एक संदेश पर जिले के लोग सुरक्षा कारणों को लेकर मुस्तैद दिखे। शहर कस्बों की बाजार में सजी दुकानों की भी लाइटें बंद हो गईं।
उधर, प्रशासन की ओर से ब्लैक आउट भी चुनिंदा स्थानों पर की गई। ताकि आपात स्थिति में किसी भी हाल में निपटा जा सके। सायरन बजने के बाद पूरा जिला ब्लैक आउट हो गया। 20 मिनट तक लोग अंधेरे में रहे। निरीक्षण कर रहे अधिकारी भी लोगों को सुरक्षा कारणों का हवाला देते नजर आए। वहीं एनटीपीसी दिबियापुर में मॉक ड्रिल के दौरान डीएम और एसपी मौजूद रहे।
Trending Videos
वहीं बिजली सप्लाई को भी बंद कर दिया गया। ऐसे में 20 मिनट के लिए पूरा जिला अंधेरे में रहा। घरों की खिड़कियों से लोग बाहर की ओर झांकते नजर आए।
ब्लैक आउट व मॉकड्रिल को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया। अधिकारी शहर व कस्बों में जायजा लेते नजर आए। वहीं पुलिस की टीमों ने गांवों की भी खाक छानी। जिला प्रशासन के एक संदेश पर जिले के लोग सुरक्षा कारणों को लेकर मुस्तैद दिखे। शहर कस्बों की बाजार में सजी दुकानों की भी लाइटें बंद हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, प्रशासन की ओर से ब्लैक आउट भी चुनिंदा स्थानों पर की गई। ताकि आपात स्थिति में किसी भी हाल में निपटा जा सके। सायरन बजने के बाद पूरा जिला ब्लैक आउट हो गया। 20 मिनट तक लोग अंधेरे में रहे। निरीक्षण कर रहे अधिकारी भी लोगों को सुरक्षा कारणों का हवाला देते नजर आए। वहीं एनटीपीसी दिबियापुर में मॉक ड्रिल के दौरान डीएम और एसपी मौजूद रहे।

फोटो-49-दिबियापुर में ब्लैकआउट के दौरान गुजरते वाहन। संवाद- फोटो : सांकेतिक

फोटो-49-दिबियापुर में ब्लैकआउट के दौरान गुजरते वाहन। संवाद- फोटो : सांकेतिक
