{"_id":"6973be06427960081807ff49","slug":"three-murders-in-a-year-wife-plotted-lover-killed-auraiya-news-c-211-1-aur1009-138408-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: एक साल में तीन हत्याएं, साजिश पत्नी ने रची, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: एक साल में तीन हत्याएं, साजिश पत्नी ने रची, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। बेला और सहार थाना क्षेत्र में एक साल के अंदर तीन हत्याएं हुईं। तीनों में प्रेम संबंध में पति के बाधक बनने पर पत्नियों ने हत्या की साजिश रची। इसके बाद उनके प्रेमियों ने हत्या को अंजाम दिया।
पहली हत्या मैनपुरी स्थित थाना भोगांव के गांव नगला दीपा निवासी हाइड्रा कारोबारी दिलीप यादव (25) की शादी के 15 दिन बाद 19 मार्च 2025 को सहार थाना क्षेत्र से निकली पटना नहर किनारे खेत में हत्या कर दी गई थी। करीब 10 माह के अंदर दूसरी हत्या को अंजाम दिया गया। दिलीप हत्याकांड घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बेला थाना क्षेत्र के बूंचपुर मोड़ के पास गांव कुर्सी निवासी शैलेंद्र की गला कसकर 11 जनवरी को हत्या कर दी गई।
तीसरी घटना थाना व गांव बेला स्थित मंडी रोड निवासी राजमिस्त्री अरविंद की 18 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। तीनों हत्याओं में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए, जो चर्चा के विषय बने हुए हैं। ये हत्याएं अवैध प्रेम संबंध में हुई। हत्या के पीछे साजिशकर्ता पत्नी निकली, जिसने साजिश रचकर प्रेमी से हत्या का अंजाम दिलाया। पुलिस ने शुक्रवार को राजमिस्त्री की हत्या का खुलासा किया तो पूर्व में हुई हत्या भी चर्चा का विषय बन गईं।
Trending Videos
पहली हत्या मैनपुरी स्थित थाना भोगांव के गांव नगला दीपा निवासी हाइड्रा कारोबारी दिलीप यादव (25) की शादी के 15 दिन बाद 19 मार्च 2025 को सहार थाना क्षेत्र से निकली पटना नहर किनारे खेत में हत्या कर दी गई थी। करीब 10 माह के अंदर दूसरी हत्या को अंजाम दिया गया। दिलीप हत्याकांड घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बेला थाना क्षेत्र के बूंचपुर मोड़ के पास गांव कुर्सी निवासी शैलेंद्र की गला कसकर 11 जनवरी को हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरी घटना थाना व गांव बेला स्थित मंडी रोड निवासी राजमिस्त्री अरविंद की 18 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। तीनों हत्याओं में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए, जो चर्चा के विषय बने हुए हैं। ये हत्याएं अवैध प्रेम संबंध में हुई। हत्या के पीछे साजिशकर्ता पत्नी निकली, जिसने साजिश रचकर प्रेमी से हत्या का अंजाम दिलाया। पुलिस ने शुक्रवार को राजमिस्त्री की हत्या का खुलासा किया तो पूर्व में हुई हत्या भी चर्चा का विषय बन गईं।
