{"_id":"6973bd6e340eeddef00cf9cb","slug":"husband-murdered-for-being-a-hindrance-in-illicit-relationship-wife-and-lover-arrested-auraiya-news-c-211-1-ka11004-138434-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: अवैध संबंधों में बाधक बनने पर कराई थी पति की हत्या, पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: अवैध संबंधों में बाधक बनने पर कराई थी पति की हत्या, पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:56 PM IST
विज्ञापन
फोटो-4-हत्यारोपी प्रेमी योगेंद्र। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
औरैया। थाना बेला क्षेत्र के मंडी रोड पर हुई राजमिस्त्री अरविंद की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर कन्नौज निवासी पत्नी ने ही प्रेमी से मिलकर पति की हत्या कराई थी।
ॉपुलिस ने हत्यारोपी पत्नी प्रिया और उसके प्रेमी योगेंद्र शाक्य को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एएसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बर्रुकुलासर निवासी योगेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू गांव बेला में तिर्वा रोड पर बैग की दुकान किए है। करीब एक साल पहले अरविंद (37) की पत्नी प्रिया योगेंद्र की दुकान पर बैग बनवाने गई थी, वहां से दोनों के बीच जान-पहचान हुई। बाद में दोनों में प्रेम संबंध हो गए। प्रिया अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन पति अरविंद इसका विरोध कर रहा था। इसी विरोध के चलते दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
17 जनवरी की रात पति के आने के पहले प्रिया ने प्रेमी योगेंद्र को घर बुलाकर कमरे में छिपा दिया था। पति गांव की एक महिला के अंतिम संस्कार शामिल होने के बाद देर रात नशे की हालत में घर पहुंचा। कुछ देर बाद अपने कमरे में जाकर सो गया। प्रिया के इशारे पर कमरे में छिपे योगेंद्र ने तमंचे से गोली मारकर अरविंद की हत्या कर दी और मौके से भाग गया था।
एसपी के निर्देश पर थाना बेला पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को गांव भदौरा मोड़ के पास से मुख्य आरोपी योगेंद्र को दबोचा लिया। उसकी निशानदेही पर तमंचा व खोखा बरामद हुआ। इसके बाद में साजिश में शामिल पत्नी प्रिया शुक्रवार सुबह मंडी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
-- -- -- -
बच्चों को दे दी थी नींद की दवा
17 जनवरी शाम को खाने के साथ हत्यारोपी पत्नी प्रिया ने दोनों बच्चों प्रियांशु (16) व प्रियांशी (14) को नींद की दवाई देकर सुला दिया। शाम करीब नौ बजे योगेंद्र को घर बुलाकर अंदर के कमरे में सुला दिया। करीब 11 बजे पति घर आया और सो गया था। परिजन के अनुसार कन्नौज क्षेत्र के गांव सराय मारो निवासी प्रिया से 2008 में अरविंद की शादी हुई थी।
प्रेमी के हाथ कांपे तो बोली-फंसा दूंगी
पुलिस के अनुसार अरविंद के सोने के बाद पत्नी प्रिया ने उसके मुंह से रजाई हटाई और प्रेमी से कहा कि गोली मारो। यह सुनकर योगेंद्र के हाथ कांप गए। इस पर प्रिया ने प्रेमी को फंसा देने की बात कही तो उसने आंख बंद करके गोली चला दी।
फिर किसने लिखा था... न रुपये देता न ब्याज
गांव बेला में राजमिस्त्री की 18 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर जांच करने पहुंची। सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। छानबीन के दौरान घर के बाहर खंभे पर एक पर्चा चिपका मिला, जिसमे लिखा था कि दारू पीके गाली देते हैं और न रुपये दिया न ब्याज। हत्यारोपी पकड़े जाने पर पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि पत्नी प्रिया लिख नहीं पाती। पुलिस ने प्रेमी से लिखवाया तो खंभे में लिखे मिले पर्चे व आरोपी प्रेमी द्वारा लिखे गए शब्दों की लिखावट अलग मिली।
Trending Videos
ॉपुलिस ने हत्यारोपी पत्नी प्रिया और उसके प्रेमी योगेंद्र शाक्य को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बर्रुकुलासर निवासी योगेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू गांव बेला में तिर्वा रोड पर बैग की दुकान किए है। करीब एक साल पहले अरविंद (37) की पत्नी प्रिया योगेंद्र की दुकान पर बैग बनवाने गई थी, वहां से दोनों के बीच जान-पहचान हुई। बाद में दोनों में प्रेम संबंध हो गए। प्रिया अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन पति अरविंद इसका विरोध कर रहा था। इसी विरोध के चलते दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
17 जनवरी की रात पति के आने के पहले प्रिया ने प्रेमी योगेंद्र को घर बुलाकर कमरे में छिपा दिया था। पति गांव की एक महिला के अंतिम संस्कार शामिल होने के बाद देर रात नशे की हालत में घर पहुंचा। कुछ देर बाद अपने कमरे में जाकर सो गया। प्रिया के इशारे पर कमरे में छिपे योगेंद्र ने तमंचे से गोली मारकर अरविंद की हत्या कर दी और मौके से भाग गया था।
एसपी के निर्देश पर थाना बेला पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को गांव भदौरा मोड़ के पास से मुख्य आरोपी योगेंद्र को दबोचा लिया। उसकी निशानदेही पर तमंचा व खोखा बरामद हुआ। इसके बाद में साजिश में शामिल पत्नी प्रिया शुक्रवार सुबह मंडी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
बच्चों को दे दी थी नींद की दवा
17 जनवरी शाम को खाने के साथ हत्यारोपी पत्नी प्रिया ने दोनों बच्चों प्रियांशु (16) व प्रियांशी (14) को नींद की दवाई देकर सुला दिया। शाम करीब नौ बजे योगेंद्र को घर बुलाकर अंदर के कमरे में सुला दिया। करीब 11 बजे पति घर आया और सो गया था। परिजन के अनुसार कन्नौज क्षेत्र के गांव सराय मारो निवासी प्रिया से 2008 में अरविंद की शादी हुई थी।
प्रेमी के हाथ कांपे तो बोली-फंसा दूंगी
पुलिस के अनुसार अरविंद के सोने के बाद पत्नी प्रिया ने उसके मुंह से रजाई हटाई और प्रेमी से कहा कि गोली मारो। यह सुनकर योगेंद्र के हाथ कांप गए। इस पर प्रिया ने प्रेमी को फंसा देने की बात कही तो उसने आंख बंद करके गोली चला दी।
फिर किसने लिखा था... न रुपये देता न ब्याज
गांव बेला में राजमिस्त्री की 18 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर जांच करने पहुंची। सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। छानबीन के दौरान घर के बाहर खंभे पर एक पर्चा चिपका मिला, जिसमे लिखा था कि दारू पीके गाली देते हैं और न रुपये दिया न ब्याज। हत्यारोपी पकड़े जाने पर पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि पत्नी प्रिया लिख नहीं पाती। पुलिस ने प्रेमी से लिखवाया तो खंभे में लिखे मिले पर्चे व आरोपी प्रेमी द्वारा लिखे गए शब्दों की लिखावट अलग मिली।

फोटो-4-हत्यारोपी प्रेमी योगेंद्र। संवाद- फोटो : सांकेतिक

फोटो-4-हत्यारोपी प्रेमी योगेंद्र। संवाद- फोटो : सांकेतिक
