{"_id":"6973bcdf88a7cf121c034dc1","slug":"on-vasant-panchami-worship-goddess-saraswati-and-seek-knowledgeon-vasant-panchami-worship-goddess-saraswati-and-seek-knowledge-auraiya-news-c-211-1-aur1008-138412-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा कर मांगा ज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा कर मांगा ज्ञान
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
फोटो-26-बच्चों को सामग्री वितरित करतीं नंदिनी पोरवाल।संवाद
विज्ञापन
औरैया। वसंत पंचमी का पर्व शुक्रवार को जिलेभर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर मां सरस्वती का पूजन कर पुष्प अर्पित किए गए। स्कूलों में पूजा के बाद प्रसाद बांटा गया और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बच्चों ने देवी से ज्ञान और विवेक का आशीष मांगा। घरों में भी पूजा की गई।
फफूंद के गुलाबपुर के जूनियर हाईस्कूल में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना, आरती व हवन कराया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। प्रधानाध्यापिका बबीता राठौर ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार नायक और डॉ. कप्तान सिंह पाल उपस्थित रहे।
अजीतमल के एक्सिस पब्लिक स्कूल में पंडित गौरव शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ प्रधानाचार्य एनके मिश्रा ने मां सरस्वती का पूजन कराया। वहीं, कस्बे के आरएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कार्यक्रम किया गया। प्रबंधक शिव महेश दुबे ने बताया कि मां सरस्वती विद्या, सुख व शांति की प्रतीक हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजू सहित अन्य स्टाप मौजूद रहा।
फफूंद के एक्सिस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही पट्टी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।
बिधूना तहसील क्षेत्र के स्कूलों व कार्यालयों में वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने विद्या, बुद्धि व ज्ञान की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय सेंगर, केके यादव व अनीता चौहान समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षकों ने बच्चों को वसंत पंचमी के महत्व के बारे में जानकारी दी।
दिबियापुर में जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वीन की पदाधिकारियों ने मोहल्ला रामकृष्ण नगर स्थित गौरी शंकर हनुमान मंदिर पर छोटे बच्चों को स्टेशनरी का सामान व छोले-चावल का वितरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नंदिनी पोरवाल, रश्मी पोरवाल, अपर्णा सिंह, रितु चंदेरिया, मीनू पोरवाल, मोनिका गुप्ता ,श्रद्धा चौहान, अर्चना तिवारी, सुनीता तिवारी न अनीता यादव उपस्थित रहीं। वहीं घरों में भी वसंत पंचमी पर पूजन किया गया।
वसंत पंचमी पर किया यज्ञ
अछल्दा। वसंत पंचमी पर गायत्री परिवार द्वारा नहर बाजार में यज्ञ किया गया। इस मौके पर मुकेश सोनी ने बताया कि आज के ही दिन गुरुदेव का आध्यात्मिक जन्म दिवस है। इसी वर्ष 2026 में गुरुदेव की साधना के 100 वर्ष, माताजी की जन्म शताब्दी वर्ष तथा अखंड दीपक के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। बताया गया कि शास्त्रों में वसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से उल्लेखित किया गया है।
Trending Videos
फफूंद के गुलाबपुर के जूनियर हाईस्कूल में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना, आरती व हवन कराया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। प्रधानाध्यापिका बबीता राठौर ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार नायक और डॉ. कप्तान सिंह पाल उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजीतमल के एक्सिस पब्लिक स्कूल में पंडित गौरव शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ प्रधानाचार्य एनके मिश्रा ने मां सरस्वती का पूजन कराया। वहीं, कस्बे के आरएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कार्यक्रम किया गया। प्रबंधक शिव महेश दुबे ने बताया कि मां सरस्वती विद्या, सुख व शांति की प्रतीक हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजू सहित अन्य स्टाप मौजूद रहा।
फफूंद के एक्सिस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही पट्टी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।
बिधूना तहसील क्षेत्र के स्कूलों व कार्यालयों में वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने विद्या, बुद्धि व ज्ञान की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय सेंगर, केके यादव व अनीता चौहान समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षकों ने बच्चों को वसंत पंचमी के महत्व के बारे में जानकारी दी।
दिबियापुर में जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वीन की पदाधिकारियों ने मोहल्ला रामकृष्ण नगर स्थित गौरी शंकर हनुमान मंदिर पर छोटे बच्चों को स्टेशनरी का सामान व छोले-चावल का वितरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नंदिनी पोरवाल, रश्मी पोरवाल, अपर्णा सिंह, रितु चंदेरिया, मीनू पोरवाल, मोनिका गुप्ता ,श्रद्धा चौहान, अर्चना तिवारी, सुनीता तिवारी न अनीता यादव उपस्थित रहीं। वहीं घरों में भी वसंत पंचमी पर पूजन किया गया।
वसंत पंचमी पर किया यज्ञ
अछल्दा। वसंत पंचमी पर गायत्री परिवार द्वारा नहर बाजार में यज्ञ किया गया। इस मौके पर मुकेश सोनी ने बताया कि आज के ही दिन गुरुदेव का आध्यात्मिक जन्म दिवस है। इसी वर्ष 2026 में गुरुदेव की साधना के 100 वर्ष, माताजी की जन्म शताब्दी वर्ष तथा अखंड दीपक के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। बताया गया कि शास्त्रों में वसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से उल्लेखित किया गया है।

फोटो-26-बच्चों को सामग्री वितरित करतीं नंदिनी पोरवाल।संवाद

फोटो-26-बच्चों को सामग्री वितरित करतीं नंदिनी पोरवाल।संवाद
