{"_id":"68657e935dda3a808f0de434","slug":"dispute-between-two-parties-after-hitting-a-bike-firing-auraiya-news-c-211-1-aur1008-128193-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: बाइक में टक्कर मारने पर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: बाइक में टक्कर मारने पर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन


औरैया। मोहल्ला ब्रम्हनगर में स्कॉर्पियों की बाइक में टक्कर लगने पर छात्रों में विवाद हो गया। कुछ देर बाद में बाइक से आए दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी।
घटना के दौरान दुकानदार भी शटर गिराकर भाग खड़े हुए। सीओ सदर व कोतवाल ने मामले की जांच की। मामले में तीन के खिलाफ तहरीर दी गई है।
बाल सैनिक तिराहे पर मौजूद छात्र सुधीर के मुताबिक बुधवार की सुबह वह साथी छात्रों के साथ जिम करके बाइक से घर जा रहे थे। तभी पीछे से आई एक स्कार्पियो चालक ने हूटर बजाया।
इस पर उन लोगों ने अपनी बाइक किनारे कर ली। इसी बीच स्कार्पियो चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। इस पर उनसे विवाद हो गया। बताया कि दोपहर में वह लोग लाइब्रेरी से लौटे थे। बाल सैनिक तिराहे पर एक बंद दुकान के सामने आपस में बात करने लगे। तभी वहां बाइक पर सवार तीन-चार युवक आए और उनके ऊपर फायर कर दिया।
एक फायर तिराहे पर किया गया। जबकि दूसरा फायर आगे जाकर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। कई दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।
कोतवाल राज कुमार सिंह व सीओ सदर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान फायरिंग के आरोपी वहां से भाग निकले। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि फायरिंग की घटना के संबंध में स्थानीय लोग कुछ नहीं बता रहे हैं। इसकी जांच हो रही है। मामले में छात्र की तहरीर पर तीन साहिल दुबे, वैभव चौबे व अनुज दीक्षित के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हो रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
घटना के दौरान दुकानदार भी शटर गिराकर भाग खड़े हुए। सीओ सदर व कोतवाल ने मामले की जांच की। मामले में तीन के खिलाफ तहरीर दी गई है।
बाल सैनिक तिराहे पर मौजूद छात्र सुधीर के मुताबिक बुधवार की सुबह वह साथी छात्रों के साथ जिम करके बाइक से घर जा रहे थे। तभी पीछे से आई एक स्कार्पियो चालक ने हूटर बजाया।
इस पर उन लोगों ने अपनी बाइक किनारे कर ली। इसी बीच स्कार्पियो चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। इस पर उनसे विवाद हो गया। बताया कि दोपहर में वह लोग लाइब्रेरी से लौटे थे। बाल सैनिक तिराहे पर एक बंद दुकान के सामने आपस में बात करने लगे। तभी वहां बाइक पर सवार तीन-चार युवक आए और उनके ऊपर फायर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक फायर तिराहे पर किया गया। जबकि दूसरा फायर आगे जाकर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। कई दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।
कोतवाल राज कुमार सिंह व सीओ सदर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान फायरिंग के आरोपी वहां से भाग निकले। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि फायरिंग की घटना के संबंध में स्थानीय लोग कुछ नहीं बता रहे हैं। इसकी जांच हो रही है। मामले में छात्र की तहरीर पर तीन साहिल दुबे, वैभव चौबे व अनुज दीक्षित के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हो रही है।