{"_id":"69234b60a074bce1ce0a1549","slug":"doctors-and-pharmacists-at-every-chc-will-be-skilled-in-ecg-testing-auraiya-news-c-211-1-aur1006-134883-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: हर सीएचसी के डॉक्टर व फार्मासिस्ट ईसीजी जांच में होंगे दक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: हर सीएचसी के डॉक्टर व फार्मासिस्ट ईसीजी जांच में होंगे दक्ष
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने के लिए जिले का स्वास्थ्य महकमा अब पूरी तरह से तैयार होगा। प्रत्येक सीएचसी पर तैनात एक डॉक्टर व फार्मासिस्ट ईसीज जांच में दक्ष होगा। साथ ही वो मरीज को टेनेक्टाप्लेस इंजेक्शन लगा सकेगा। इसके लिए कानपुर के हृदय रोग संस्थान के बाद अब सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
22 नवंबर के अंक में अमर उजाला ने ईसीजी मशीनों के डिब्बों में बंद रखे होने की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जांच की सुविधा न होने से जिले को मुहैया कराए गए 40 हजार रुपये कीमत के टेनेक्टाप्लेस इंजेक्शन की उपयोगिता सिद्ध न होने की बात सामने आई थी। मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है। कानपुर स्थित हृदय रोग संस्थान में प्रशिक्षण पाने वाले डॉक्टर व अन्य स्टाफ को एक बार फिर से प्रशिक्षण देने की कवायद शुरू की गई है।
इसके लिए 27 नवंबर को सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें जिले की प्रत्येक सीएचसी से एक डॉक्टर व फार्मासिस्ट को बुलाया जाएगा। यहां पर ईसीजी मशीन से हृदय रोगी की जांच की पुख्ता जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ मरीज की जांच पाॅजिटिव आने पर टेनेक्टाप्लेस इंजेक्शन लगाने की बारीकी भी बताई जाएगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि 27 नवंबर को सीएमओ कार्यालय में प्रत्येक सीएचसी से एक डॉक्टर व फार्मासिस्ट को बुलाया गया है। जहां ईसीजी जांच से संबंधित उनका संशय दूर किया जाएगा।
स्वास्थ्य महकमे की ओर से हार्ट अटैक संबंधी मामलों को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसमें कानपुर के हृदय रोग संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों से लेकर जिले का महकमा जुड़ा रहेगा। सीएचसी स्तर पर पहुंचने वाले मरीज की जांच कर फार्मासिस्ट व डॉक्टर इसे ग्रुप पर शेयर करेंगे, जिस पर विशेषज्ञ अपनी त्वरित सलाह देंगे। इससे हार्ट अटैक वाले मरीज को समय से टेनेक्टाप्लेस इंजेक्शन की डोज दी जा सकेगी।
Trending Videos
22 नवंबर के अंक में अमर उजाला ने ईसीजी मशीनों के डिब्बों में बंद रखे होने की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जांच की सुविधा न होने से जिले को मुहैया कराए गए 40 हजार रुपये कीमत के टेनेक्टाप्लेस इंजेक्शन की उपयोगिता सिद्ध न होने की बात सामने आई थी। मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है। कानपुर स्थित हृदय रोग संस्थान में प्रशिक्षण पाने वाले डॉक्टर व अन्य स्टाफ को एक बार फिर से प्रशिक्षण देने की कवायद शुरू की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए 27 नवंबर को सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें जिले की प्रत्येक सीएचसी से एक डॉक्टर व फार्मासिस्ट को बुलाया जाएगा। यहां पर ईसीजी मशीन से हृदय रोगी की जांच की पुख्ता जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ मरीज की जांच पाॅजिटिव आने पर टेनेक्टाप्लेस इंजेक्शन लगाने की बारीकी भी बताई जाएगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि 27 नवंबर को सीएमओ कार्यालय में प्रत्येक सीएचसी से एक डॉक्टर व फार्मासिस्ट को बुलाया गया है। जहां ईसीजी जांच से संबंधित उनका संशय दूर किया जाएगा।
स्वास्थ्य महकमे की ओर से हार्ट अटैक संबंधी मामलों को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसमें कानपुर के हृदय रोग संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों से लेकर जिले का महकमा जुड़ा रहेगा। सीएचसी स्तर पर पहुंचने वाले मरीज की जांच कर फार्मासिस्ट व डॉक्टर इसे ग्रुप पर शेयर करेंगे, जिस पर विशेषज्ञ अपनी त्वरित सलाह देंगे। इससे हार्ट अटैक वाले मरीज को समय से टेनेक्टाप्लेस इंजेक्शन की डोज दी जा सकेगी।