{"_id":"69234b8953c58ed0ca0f0398","slug":"uproar-over-death-of-mother-and-child-allegation-of-negligence-auraiya-news-c-211-1-aur1009-134891-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप
विज्ञापन
प्रीति की फाइल फोटो।
- फोटो : प्रीति की फाइल फोटो।
विज्ञापन
दिबियापुर। क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत होने पर परिजन ने जमकर हंगामा किया। परिजन का आक्रोश देखकर अस्पताल संचालक व स्टाफ भाग गया। पुलिस ने एक अस्पताल कर्मी को हिरासत में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए।
मोहल्ला आजाद नगर कलेक्ट्री रोड निवासी अनिल वाल्मीकि की पत्नी प्रीति देवी (24) गर्भवती थी। उसका कस्बा के विकास कुंज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने प्रीति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्रसव के दौरान उसने मृत बेटी को जन्म दिया। कुछ देर बाद प्रीति की भी हालत बिगड़ गई। अस्पताल का स्टाफ कुछ कर पाता, इससे पहले प्रीति ने दम तोड़ दिया। जच्चा-बच्चा की मौत से परिजन में कोहराम मच गया।
अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजन की नाराजगी देख संचालक व स्टाफ मौके से भाग गए। जानकारी पर दिबियापुर और फफूंद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल से एक कर्मी को हिरासत में ले लिया। परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया गया।
परिजन का आरोप है कि नवजात के मृत होने की जानकारी होने के बाद भी अस्पताल स्टाफ ने भर्ती कर लिया। उपचार के दौरान पत्नी की हालत बिगड़ गई थी। पत्नी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और अस्पताल में ऑक्सीजन तक नहीं था। थाना पुलिस जच्चा-बच्चा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के लिए जानकारी दे दी गई है।
Trending Videos
मोहल्ला आजाद नगर कलेक्ट्री रोड निवासी अनिल वाल्मीकि की पत्नी प्रीति देवी (24) गर्भवती थी। उसका कस्बा के विकास कुंज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने प्रीति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्रसव के दौरान उसने मृत बेटी को जन्म दिया। कुछ देर बाद प्रीति की भी हालत बिगड़ गई। अस्पताल का स्टाफ कुछ कर पाता, इससे पहले प्रीति ने दम तोड़ दिया। जच्चा-बच्चा की मौत से परिजन में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजन की नाराजगी देख संचालक व स्टाफ मौके से भाग गए। जानकारी पर दिबियापुर और फफूंद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल से एक कर्मी को हिरासत में ले लिया। परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया गया।
परिजन का आरोप है कि नवजात के मृत होने की जानकारी होने के बाद भी अस्पताल स्टाफ ने भर्ती कर लिया। उपचार के दौरान पत्नी की हालत बिगड़ गई थी। पत्नी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और अस्पताल में ऑक्सीजन तक नहीं था। थाना पुलिस जच्चा-बच्चा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के लिए जानकारी दे दी गई है।