{"_id":"693f05a7c100faca14056c74","slug":"poets-storytellers-and-ex-servicemen-honored-auraiya-news-c-211-1-aur1008-136101-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: कवि, कथावाचकों व पूर्व सैनिकों का सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: कवि, कथावाचकों व पूर्व सैनिकों का सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दिबियापुर। नगर के एक कॉम्प्लेक्स में रविवार को सवर्ण समाज सेवा संस्थान की आेर से रंगारंग कार्यक्रम हुआ। इसमें कवियों, कथावाचकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के बृजनारायन अवस्थी ने तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, हमसे पर्दा करो न मुरारी... भजन प्रस्तुत किया। कथावाचक डाॅ. आशीष त्रिपाठी ने तुम्हारी याद आती है मोहन... भजन प्रस्तुत किया। कवियत्री रश्मि ने शक्ल सिद्ध के साथ ह्रदय मंदिर में आओ मां प्रस्तुत कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। पवन द्विवेदी ने सैनिकों के सम्मान में काव्य पाठ प्रस्तुत किया। उमेश द्विवेदी ने हास्य की कविताएं पढ़कर सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
सवर्ण समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी और अनिल त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि सवर्ण समाज को अब एकजुट होकर सभी के दुख-सुख में सम्मिलित होकर उत्थान के लिए काम करना है। बूढ़ादाना प्रधान मोहित सिकरवार ने सवर्ण समाज के युवाओं से संस्कारवान और शिक्षित बनकर देशहित में नाम रोशन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों वीर सिंह, योगेश त्रिपाठी, मनमोहन सिंह सेंगर, कमलेश शुक्ला, अनिल तोमर और बृजनारायण अवस्थी को प्रतीक चिह्न और कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
कार्यक्रम के बृजनारायन अवस्थी ने तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, हमसे पर्दा करो न मुरारी... भजन प्रस्तुत किया। कथावाचक डाॅ. आशीष त्रिपाठी ने तुम्हारी याद आती है मोहन... भजन प्रस्तुत किया। कवियत्री रश्मि ने शक्ल सिद्ध के साथ ह्रदय मंदिर में आओ मां प्रस्तुत कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। पवन द्विवेदी ने सैनिकों के सम्मान में काव्य पाठ प्रस्तुत किया। उमेश द्विवेदी ने हास्य की कविताएं पढ़कर सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सवर्ण समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी और अनिल त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि सवर्ण समाज को अब एकजुट होकर सभी के दुख-सुख में सम्मिलित होकर उत्थान के लिए काम करना है। बूढ़ादाना प्रधान मोहित सिकरवार ने सवर्ण समाज के युवाओं से संस्कारवान और शिक्षित बनकर देशहित में नाम रोशन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों वीर सिंह, योगेश त्रिपाठी, मनमोहन सिंह सेंगर, कमलेश शुक्ला, अनिल तोमर और बृजनारायण अवस्थी को प्रतीक चिह्न और कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया।
