{"_id":"6941ac284e5a924c8e00b8e7","slug":"six-brave-soldiers-from-auraiya-were-martyred-in-the-indo-pak-war-auraiya-news-c-211-1-aur1008-136190-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे औरैया के छह जांबाज सैनिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे औरैया के छह जांबाज सैनिक
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
फोटो-10- कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिक व वीर नारियां। स्रोत:आयोजक
- फोटो : सुविखा गांव में अंतिम संस्कार के दौरान उमड़ी भीड़।
विज्ञापन
औरैया। शहर स्थित एक गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ ने 55वां विजय दिवस मनाया। इसमें बताया गया कि भारत-पाक युद्ध में औरैया के छह जांबाज सैनिक शहीद हुए थे। उधर, समारोह में वीर नारियों व अतिथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व छात्रा लक्ष्मी की सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कैप्टन शिवशंकर सिंह सेंगर ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 1971 का भारत-पाक युद्ध पराक्रम व बलिदान का प्रतीक था। संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर ने कहा कि भारत-पाक युद्ध में औरैया के भी छह वीर सैनिकों ने शहादत दी थी। इनमें रामस्वरूप, रघुवीर सिंह यादव, मिश्रीलाल, शिवपाल, सीताराम व जहार सिंह प्रमुख थे।
जिला महासचिव मनमोहन सिंह सेंगर ने कहा कि तेरह दिनों तक चले भारत-पाक युद्ध में लगभग 3900 भारतीय सैनिक शहीद और 9851 घायल हुए थे। इधर, कार्यक्रम में नगर पालिका इंटर काॅलेज और तिलक इंटर काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक योग का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मौजूद वीर नारियों राधारानी, प्रेमलता, नौदेवी, मीना कुमारी, गुड्डी देवी, शकुंतला देवी और राजा बेटी को संगठन के पदाधिकारियों ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध नारायण त्रिपाठी व संचालन अविनाश अग्निहोत्री ने किया।
कार्यक्रम में कैप्टन बीडी यादव, कैप्टन नरेंद्र सिंह सेंगर, कैप्टन बैजनाथ पाल, आनंद कुमार धनगर व राजेंद्र सिंह सेंगर ने भी विचार रखे। इस मौके पर महेंद्र प्रताप सिंह यादव, ज्ञान सिंह यादव व कैप्टन राजेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व छात्रा लक्ष्मी की सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कैप्टन शिवशंकर सिंह सेंगर ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 1971 का भारत-पाक युद्ध पराक्रम व बलिदान का प्रतीक था। संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर ने कहा कि भारत-पाक युद्ध में औरैया के भी छह वीर सैनिकों ने शहादत दी थी। इनमें रामस्वरूप, रघुवीर सिंह यादव, मिश्रीलाल, शिवपाल, सीताराम व जहार सिंह प्रमुख थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला महासचिव मनमोहन सिंह सेंगर ने कहा कि तेरह दिनों तक चले भारत-पाक युद्ध में लगभग 3900 भारतीय सैनिक शहीद और 9851 घायल हुए थे। इधर, कार्यक्रम में नगर पालिका इंटर काॅलेज और तिलक इंटर काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक योग का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मौजूद वीर नारियों राधारानी, प्रेमलता, नौदेवी, मीना कुमारी, गुड्डी देवी, शकुंतला देवी और राजा बेटी को संगठन के पदाधिकारियों ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध नारायण त्रिपाठी व संचालन अविनाश अग्निहोत्री ने किया।
कार्यक्रम में कैप्टन बीडी यादव, कैप्टन नरेंद्र सिंह सेंगर, कैप्टन बैजनाथ पाल, आनंद कुमार धनगर व राजेंद्र सिंह सेंगर ने भी विचार रखे। इस मौके पर महेंद्र प्रताप सिंह यादव, ज्ञान सिंह यादव व कैप्टन राजेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।

फोटो-10- कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिक व वीर नारियां। स्रोत:आयोजक- फोटो : सुविखा गांव में अंतिम संस्कार के दौरान उमड़ी भीड़।
