{"_id":"6941abc9dd44a6329b0c755a","slug":"after-the-mass-marriage-the-married-woman-was-accused-of-going-to-her-parents-house-auraiya-news-c-211-1-aur1009-136220-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: सामूहिक विवाह के बाद विवाहिता पर मायके चले जाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: सामूहिक विवाह के बाद विवाहिता पर मायके चले जाने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ककोर। पांच दिन पहले हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी के बाद विवाहिता ससुराल न जाकर मायके चली गई। आरोप है कि शादी में मिले सामान को भी वह अपने साथ ले गई। पीड़ित युवक ने जिला प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की।
इटावा के गांव अहकारपुर निवासी विजय मंंगलवार को ककोर में डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के पास पहुंचा। बताया कि 11 दिसंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उसकी शादी दिबियापुर के गांव सेहुद निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल न जाकर अपने मायके चली गई। विजय ने युवती से ससुराल चलने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया।
आरोप है कि 12 दिसंबर को युवती के पिता ने फोन पर शादी मानने से इन्कार कर दिया। वहीं, सामूहिक विवाह में मिला सारा सामान युवती अपने मायके ले गई। उसके जीजा का मोबाइल फोन भी युवती का भाई ले गया। पीड़ित ने जिला प्रशासन से सामूहिक विवाह में दिया गया सामान वापस दिलाने और विवाद का समाधान करने की मांग की। डीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Trending Videos
इटावा के गांव अहकारपुर निवासी विजय मंंगलवार को ककोर में डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के पास पहुंचा। बताया कि 11 दिसंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उसकी शादी दिबियापुर के गांव सेहुद निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल न जाकर अपने मायके चली गई। विजय ने युवती से ससुराल चलने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि 12 दिसंबर को युवती के पिता ने फोन पर शादी मानने से इन्कार कर दिया। वहीं, सामूहिक विवाह में मिला सारा सामान युवती अपने मायके ले गई। उसके जीजा का मोबाइल फोन भी युवती का भाई ले गया। पीड़ित ने जिला प्रशासन से सामूहिक विवाह में दिया गया सामान वापस दिलाने और विवाद का समाधान करने की मांग की। डीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
