{"_id":"6941ac01ea0efe5deb000f19","slug":"demand-for-increased-security-of-mahant-rajudas-auraiya-news-c-211-1-aur1008-136235-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: महंत राजूदास की सुरक्षा बढ़ाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: महंत राजूदास की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। अयोध्या के महंत राजूदास के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक पोस्ट पर परशुराम सेवा समिति ने आक्रोश जताया है। समिति व वीर विजय हनुमान सेवा समिति ने 24 दिसंबर को औरैया आ रहे महंत की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
इस संबंध में पदाधिकारी बुधवार को डीएम व एसपी को ज्ञापन देंगे। परशुराम सेवा समिति के जिलाध्यक्ष राजमणि तिवारी ने बताया कि महंत राजूदास के खिलाफ की गई टिप्पणी आपत्तिजनक व सुरक्षा के लिए खतरा है।
वीर विजय हनुमान मंदिर के पुजारी मुखिया पंडित ने बताया कि इस टिप्पणी के बाद महंत की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। समिति के लोग बुधवार को डीएम व एसपी से मिलकर महंत के औरैया आगमन के दौरान सुरक्षा बढ़ाने की मांग करेगी। (संवाद)
Trending Videos
इस संबंध में पदाधिकारी बुधवार को डीएम व एसपी को ज्ञापन देंगे। परशुराम सेवा समिति के जिलाध्यक्ष राजमणि तिवारी ने बताया कि महंत राजूदास के खिलाफ की गई टिप्पणी आपत्तिजनक व सुरक्षा के लिए खतरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीर विजय हनुमान मंदिर के पुजारी मुखिया पंडित ने बताया कि इस टिप्पणी के बाद महंत की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। समिति के लोग बुधवार को डीएम व एसपी से मिलकर महंत के औरैया आगमन के दौरान सुरक्षा बढ़ाने की मांग करेगी। (संवाद)
