{"_id":"697e44d0d8ef2b3a99005dfc","slug":"the-price-of-brass-has-increased-by-rs-100-per-kg-in-a-month-auraiya-news-c-211-1-aur1008-138779-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: एक माह में 100 रुपये किलो बढ़ गए पीतल के दाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: एक माह में 100 रुपये किलो बढ़ गए पीतल के दाम
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:37 PM IST
विज्ञापन
फोटो-3-कस्बे में सजी बर्तन की दुकान।संवाद
विज्ञापन
बिधूना। फरवरी में सहालग शुरू हो रही है। ऐसे में अभी से बर्तन बाजार में खरीदारी तेज हो गई है। पीतल के बर्तनों की मांग बढ़ने से इनके दामों में भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम उछाल देखने को मिल रहा है।
शादी समारोह में दरवाजे पर देने के लिए फैंसी बर्तनों की बाजार में मांग बढ़ी है। बर्तन व्यापारी पीतल के फैंसी बर्तनों का स्टॉक करने में जुटे हैं। शादी-विवाह, पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों में पीतल के बर्तनों का विशेष महत्व बताया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विवाह के अवसर पर पीतल के बर्तन देने की परंपरा है। सहालग नजदीक आते ही बाजारों में थाल, कटोरी, गिलास, लोटा, चम्मच, टंकी और कटोरदान जैसे बर्तनों के सेट की खरीदारी बढ़ गई है।
व्यापारियों ने बताया कि एक माह पहले तक पीतल के बर्तन 700 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे थे। अब इनकी कीमत 800 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। बर्तन व्यापारी राकेश गुप्ता ने बताया कि अभी सहालग पूरी तरह शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन पीतल के साथ-साथ स्टील के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जैसे-जैसे सहालग आगे बढ़ेगी, बाजार में और तेजी आने की संभावना है।
व्यापारी कैलाश का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आने वाले दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं। महंगाई के चलते अब लोग हल्के और आकर्षक दिखने वाले फैंसी बर्तनों की भी ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं।
Trending Videos
शादी समारोह में दरवाजे पर देने के लिए फैंसी बर्तनों की बाजार में मांग बढ़ी है। बर्तन व्यापारी पीतल के फैंसी बर्तनों का स्टॉक करने में जुटे हैं। शादी-विवाह, पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों में पीतल के बर्तनों का विशेष महत्व बताया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विवाह के अवसर पर पीतल के बर्तन देने की परंपरा है। सहालग नजदीक आते ही बाजारों में थाल, कटोरी, गिलास, लोटा, चम्मच, टंकी और कटोरदान जैसे बर्तनों के सेट की खरीदारी बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारियों ने बताया कि एक माह पहले तक पीतल के बर्तन 700 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे थे। अब इनकी कीमत 800 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। बर्तन व्यापारी राकेश गुप्ता ने बताया कि अभी सहालग पूरी तरह शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन पीतल के साथ-साथ स्टील के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जैसे-जैसे सहालग आगे बढ़ेगी, बाजार में और तेजी आने की संभावना है।
व्यापारी कैलाश का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आने वाले दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं। महंगाई के चलते अब लोग हल्के और आकर्षक दिखने वाले फैंसी बर्तनों की भी ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं।
