{"_id":"62c3375b9c18417cf20d155e","slug":"three-robbers-were-caught-with-the-loot-auraiya-news-knp705864667","type":"story","status":"publish","title_hn":"लूट के माल के साथ तीन लुटेरे दबोचे गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लूट के माल के साथ तीन लुटेरे दबोचे गए
विज्ञापन

ककोर पुलिस मुख्यालय में खड़े लुटेरे । संवाद
- फोटो : AURAIYA

औरैया। फफूंद थाना पुलिस ने सोमवार को बाइक सवार तीन लुटेरों को जुआ पुल सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि तीनों लुटेरों ने दो जून को बाइक सवार भाई-बहन से रुपये व जेवर लूट लिए थे। आरोपियों के पास से तीन तमंचा, तीन कारतूस, लूट के जेवर, रुपये व बिना नंबर की बाइक बरामद हुई।
सोमवार को ककोर स्थित पुलिस मुख्यालय में एसपी चारू निगम ने खुलासा कर बताया कि दो जून की दोपहर रोशनपुर, अयाना निवासी कुलदीप पाल अपनी बहन को बाइक से उसकी ससुराल मानिकपुर अछल्दा से लेकर घर लौट रहा था। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर रामू (रामनगर तिराहा) पर दोपहर करीब दो बजे अपाचे बाइक सवार तीन लुटेरों ने भाई-बहन की बाइक रुकवाई और तमंचे के बल पर युवक से दो हजार रुपये व उसकी बहन से जेवर लूटकर फरार हो गए थे।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्जकर बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही थी। सोमवार को फफूंद थाना पुलिस टीम एक सूचना पर जुआ पुल सर्विस रोड पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया। तलाशी में तीनों के पास से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
तीनों ने अपने नाम बघुआ गांव, अछल्दा निवासी अभिषेक उर्फ छोटू, पूरनपुर, फफूंद निवासी प्रिंस उर्फ भूरे व हसनपुर, फफूंद निवासी शादाब बताया। एसपी ने बताया कि तीनों लोग लूट का सामान बेचने के लिए अटसू की ओर से ग्राम जुआ जा रहे थे। इनके पास से लूट के जेवर, 1500 रुपये व घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक बरामद हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
सोमवार को ककोर स्थित पुलिस मुख्यालय में एसपी चारू निगम ने खुलासा कर बताया कि दो जून की दोपहर रोशनपुर, अयाना निवासी कुलदीप पाल अपनी बहन को बाइक से उसकी ससुराल मानिकपुर अछल्दा से लेकर घर लौट रहा था। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर रामू (रामनगर तिराहा) पर दोपहर करीब दो बजे अपाचे बाइक सवार तीन लुटेरों ने भाई-बहन की बाइक रुकवाई और तमंचे के बल पर युवक से दो हजार रुपये व उसकी बहन से जेवर लूटकर फरार हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्जकर बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही थी। सोमवार को फफूंद थाना पुलिस टीम एक सूचना पर जुआ पुल सर्विस रोड पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया। तलाशी में तीनों के पास से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
तीनों ने अपने नाम बघुआ गांव, अछल्दा निवासी अभिषेक उर्फ छोटू, पूरनपुर, फफूंद निवासी प्रिंस उर्फ भूरे व हसनपुर, फफूंद निवासी शादाब बताया। एसपी ने बताया कि तीनों लोग लूट का सामान बेचने के लिए अटसू की ओर से ग्राम जुआ जा रहे थे। इनके पास से लूट के जेवर, 1500 रुपये व घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक बरामद हुई है।