{"_id":"68c9a3020ea7d1a90c01fcb0","slug":"woman-went-to-her-maternal-home-stole-lakhs-from-a-locked-house-auraiya-news-c-211-1-aur1019-131644-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: मायके गई महिला, बंद घर से लाखों की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: मायके गई महिला, बंद घर से लाखों की चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बिधूना। घर में ताला बंद कर मायके गई महिला को चोरों ने बड़ा झटका दे दिया। घर खाली देख चोरों ने ताला तोड़कर नकदी-जेवर समेत लाखों का सामान पार कर दिया।
गृहस्वामी उर्मिला देवी ने बताया कि वह घर में ताला लगाकर 10 दिन पहले अपनी बेटी के साथ मायके सुखसेनपुर गई थी। मंगलवार सुबह गांव के हरनाथ सिंह ने घर का ताला टूटा देख गांव में रहने वाले उसके भतीजे हर्ष राजावत को जानकारी दी। हर्ष ने फोन कर घर में चोरी होने की बात बताई। घर पहुंचने पर कटा ताला व आरी पड़ी मिली। कमरे में सारा सामान बिखरा मिला।
उर्मिला के अनुसार चोरों ने 13 हजार की नकदी व जेवर समेत लाखों का सामान पार कर दिया। चोर घर से दो क्विवंटल गेहूं भी पार कर ले गए। उर्मिला के अनुसार उसकी बेटी सपना के पति की मौत हो चुकी है। इससे सपना दिल्ली में रहकर नौकरी करती है। उसके जेवर यहां घर में रखे थे, जिसे चोर पार कर ले गए। उप निरीक्षक राजवीर सिंह ने जांच कर शीघ्र खुलासा करने की बात कही है। ग्रामीणों के अनुसार यह पहली घटना नहीं है। क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही है।
पुलिस जांच की बात कह खुलासा करना भूल जाती है। बेला थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच में पता चला है कि कुछ जेवर सोनार के यहां गिरवी रखा गया था। सभी बिंदुओं पर जांच कर शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

गृहस्वामी उर्मिला देवी ने बताया कि वह घर में ताला लगाकर 10 दिन पहले अपनी बेटी के साथ मायके सुखसेनपुर गई थी। मंगलवार सुबह गांव के हरनाथ सिंह ने घर का ताला टूटा देख गांव में रहने वाले उसके भतीजे हर्ष राजावत को जानकारी दी। हर्ष ने फोन कर घर में चोरी होने की बात बताई। घर पहुंचने पर कटा ताला व आरी पड़ी मिली। कमरे में सारा सामान बिखरा मिला।
उर्मिला के अनुसार चोरों ने 13 हजार की नकदी व जेवर समेत लाखों का सामान पार कर दिया। चोर घर से दो क्विवंटल गेहूं भी पार कर ले गए। उर्मिला के अनुसार उसकी बेटी सपना के पति की मौत हो चुकी है। इससे सपना दिल्ली में रहकर नौकरी करती है। उसके जेवर यहां घर में रखे थे, जिसे चोर पार कर ले गए। उप निरीक्षक राजवीर सिंह ने जांच कर शीघ्र खुलासा करने की बात कही है। ग्रामीणों के अनुसार यह पहली घटना नहीं है। क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच की बात कह खुलासा करना भूल जाती है। बेला थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच में पता चला है कि कुछ जेवर सोनार के यहां गिरवी रखा गया था। सभी बिंदुओं पर जांच कर शीघ्र खुलासा किया जाएगा।