सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   1.43 crore rupees will be spent on repairing 13 connecting roads to the city.

Azamgarh News: 1.43 करोड़ से शहर से जुड़े 13 संपर्क मार्गों की होगी मरम्मत

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
1.43 crore rupees will be spent on repairing 13 connecting roads to the city.
विज्ञापन
आजमगढ़। वर्षों से बदहाल सड़कों के कारण परेशान ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है। लंबे समय से जर्जर हाल में पड़ी शहर से जुड़ी सड़कों के चलते जहां आवागमन मुश्किल हो गया था, वहीं अब उन सड़कों की विशेष मरम्मत की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को जिले की 13 सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए 1.43 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है।
Trending Videos

इन सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे थे। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी भयावह हो जाती थी। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीण लंबे समय से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। स्वीकृति मिलने के बाद लोनिवि ने मरम्मत कार्य को लेकर ई-टेंडर जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, चयनित ठेकेदार के माध्यम से दो माह के भीतर सभी 13 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। मरम्मत कार्य के दौरान गड्ढों को भरने के साथ ही सड़क की सतह को मजबूत किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में लोगों को राहत मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

सड़कों की मरम्मत पूरी होने के बाद संबंधित गांवों का संपर्क न केवल आपस में बल्कि मुख्य मार्गों से भी बेहतर हो जाएगा। इससे कृषि उपज को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी और ग्रामीणों का समय व खर्च दोनों की बचत होगी।
--
इन सड़कों को मिली मंजूरी--
- 10.30 लाख की लागत से आजमगढ़-अयोध्या मार्ग से कम्हेनपुर मार्ग।
- 15.80 लाख की लागत से आजमगढ़-भदुली मार्ग से चकबिलिंदा मार्ग।
- 16.60 लाख की लागत से आजमगढ़ शहर बाईपास से किशुनदासपुर मार्ग।
- 6.50 लाख की लागत से आजमपुर अनुसूचित बस्ती दक्षिणी संपर्क मार्ग।
- 13.70 लाख से ऊंचागांव अनुसूचित बस्ती दक्षिणी संपर्क मार्ग।
- 2.40 लाख से ककरहटा अनुसूचित बस्ती तृतीय संपर्क मार्ग।
- 10.70 लाख से ककरहटा मुसलमान बस्ती संपर्क मार्ग।
- 10.30 लाख से कम्हेनपुर हरिजन बस्ती संपर्क मार्ग।
- 07 लाख से करतालपुर संपर्क मार्ग।
- 2.80 लाख से करीमुद्दीनपुर सर्फुद्दीनपुर संपर्क मार्ग।
- 21.40 लाख से कीरतपुर मतौलीपुर किमी चार से पांडेयपुर होते हुए छतरपुर यादव व केवट बस्ती संपर्क मार्ग।
- 2.80 लाख से खल्लोपुर राजभर बस्ती द्वितीय संपर्क मार्ग।
- 23.10 लाख से खेमऊपुर नहर पटरी संपर्क मार्ग।
--
शासन से 13 ग्रामीण सड़कों की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए ई-टेंडर भी जारी कर दिए गए है। दो माह में इन सड़कों की विशेष मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
संकर्षण लाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्माण खंड दो।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed