{"_id":"6973bf735e7a1cd5c30868c9","slug":"how-prepared-are-we-in-case-of-a-disaster-we-tested-our-preparedness-by-blacking-out-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-144381-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: आपदा आने पर हम कितने तैयार, ब्लैक आउट कर परखीं तैयारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: आपदा आने पर हम कितने तैयार, ब्लैक आउट कर परखीं तैयारियां
विज्ञापन
ब्लैक आउट के बाद अभ्यास करते पुलिस कर्मी। संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
आजमगढ़। संभावित आपदा एवं आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों के तहत पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को ब्लैक आउट अभ्यास किया गया। इस दौरान निर्धारित समय पर संपूर्ण परिसर की लाइटें बंद कर आपात स्थिति का वास्तविक माहौल तैयार किया गया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिक्रिया समय का आकलन किया जा सके।
अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया। सायरन बजते ही सभी इकाइयों ने तय प्रोटोकॉल के तहत अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभालीं। अंधेरे की स्थिति में गश्त, सुरक्षा घेरा, संचार व्यवस्था और संवेदनशील बिंदुओं की निगरानी का अभ्यास कराया गया। अधिकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया और कमियों को नोट किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के ब्लैक आउट अभ्यास का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों या बड़े हादसों के समय त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
नियमित अभ्यास से बल की कार्यकुशलता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।अभ्यास के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और भविष्य में भी इस प्रकार के मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित किए जाने की बात कही।
इस दौरान एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, सीओ सदर आस्था जायसवाल, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, विवेक शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
Trending Videos
अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया। सायरन बजते ही सभी इकाइयों ने तय प्रोटोकॉल के तहत अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभालीं। अंधेरे की स्थिति में गश्त, सुरक्षा घेरा, संचार व्यवस्था और संवेदनशील बिंदुओं की निगरानी का अभ्यास कराया गया। अधिकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया और कमियों को नोट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के ब्लैक आउट अभ्यास का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों या बड़े हादसों के समय त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
नियमित अभ्यास से बल की कार्यकुशलता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।अभ्यास के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और भविष्य में भी इस प्रकार के मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित किए जाने की बात कही।
इस दौरान एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, सीओ सदर आस्था जायसवाल, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, विवेक शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
