सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Over 18 lakh voters are duplicate at the district level, names will be deleted after verification.

Azamgarh News: जिलास्तर पर 18 लाख से अधिक मतदाता डुप्लीकेट, सत्यापन के बाद कटेंगे नाम

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:01 AM IST
विज्ञापन
Over 18 lakh voters are duplicate at the district level, names will be deleted after verification.
विज्ञापन
आजमगढ़। जिले में पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को पूरी तरह से दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। पहले ब्लॉक स्तर पर डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन किया गया। इसमें 2,72,573 डुप्लीकेट मतदाताओं के नामों को सूची से बाहर किया गया। वहीं अब निर्वाचन आयोग ने जिले स्तर पर चिह्नित 18,15,185 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजकर उसका सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। सत्यापन के बाद जो मतदाता डुप्लीकेट पाए जाएंगे उनके नामों को सूची से बाहर किया जाएगा।
Trending Videos

बताते चलें कि जिले में पंचायत चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने 800775 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं को विकासखंडवार चिन्हित कर सत्यापन कराया गया। इसमें से 272573 मतदाताओं को डुप्लीकेट पाए जाने पर उनके नामों को मतदाता सूची से हटाया गया। वहीं दूसरी ओर एसआईआर में किए गए सत्यापन के बाद जिले में कुल 556606 मतदाताओं के नामों को सूची से हटाया गया था। इन नामों के हटने के बाद जब दोनों सूची में मतदाताओं की संख्या देखें तो ग्राम पंचायत की सूची में विधानसभा की सूची से ज्यादा मतदाता शामिल मिले। जिसे देखते हुए अब निर्वाचन आयोग ने जिला स्तर पर संभावित डुप्लीकेट 1815185 मतदाताओं की सूची भेजी है। इस सत्यापन के बाद जो मतदाता डुप्लीकेट मिलेंगे उन्हें भी मतदाता सूची से हटाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिला स्तर पर जारी सूची के ब्लाकवार संभावित डुप्लीकेट मतदाता
ब्लाक संभावित डुप्लीकेट मतदाता
तरवां: 104390
मेंहनगर: 97203
ठेकमा: 92564
लालगंज: 97948
पल्हना: 60837
बिलरियागंज: 74296
हरैया: 85797
महराजगंज: 85968
जहानागंज: 71721
पल्हनी: 91511
अतरौलिया: 59543
पवई: 82481
तहबरपुर: 84717
मुहम्मदपुर: 73033
फूलपुर: 83034
रानी की सराय: 74302
अहरौला: 94706
सठियावं: 79440
अजमतगढ: 89246
कोयलसा: 78676
मिर्जापुर: 75893
मार्टीनगंज: 77879
00
सबसे अधिक तरवां तो सबसे कम अतरौलिया ब्लॉक में मिले डुप्लीकेट संभावित मतदाता
निर्वाचन आयोग की ओर से जिला स्तर पर संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजी गई है। उस सूची में सबसे अधिक संभावित डुप्लीकेट मतदाता 1,04,390 तरवां तो सबसे कम संभावित डुप्लीकेट मतदाता 59,543 अतरौलिया विकास खंड में मिले हैं।

पहले ब्लॉक स्तर पर संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची का सत्यापन कराया गया था। अब निर्वाचन आयोग ने जिला स्तर पर संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजी है। इस सूची का सत्यापन कराया जा रहा है। जो मतदाता सत्यापन में एक से अधिक जगहों पर पाए जाएंगे उनके नामों को हटाया जाएगा। -राजाराम वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचस्थानीय व नगरीय निकाय।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed