आजमगढ़। सेंट्रल बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को सांसद धर्मेंद्र यादव के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सभागार के विस्तार और पुस्तकालय के विकास की मांग की गई, इसे सांसद धर्मेंद्र यादव ने स्वीकार किया।
सभा को आश्वासन दिया कि वह सभागार और पुस्तकालय के विस्तार के लिए आवश्यक घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बार एसोसिएशन की मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मौर्य एडवोकेट ने की, जबकि संचालन मंत्री राणा अजेय प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद धर्मेंद्र यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके कौशल कुमार राय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
अंत में सेंट्रल बार एसोसिएशन मंडल आजमगढ़ के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मौर्य ने उपस्थित सभी सम्मानित अधिवक्तागण का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया। स्वागत समारोह में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह, जयप्रकाश राय, आद्या प्रसाद सिंह, प्यारे मोहन श्रीवास्तव, दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।