{"_id":"694450b55402b72e6d022e81","slug":"ada-is-accused-of-corruption-and-protecting-illegal-constructions-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-142413-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: एडीए पर भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण को संरक्षण देने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: एडीए पर भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण को संरक्षण देने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ के नेता व उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के सचिव गोविंद दुबे की अगुवाई में बृहस्पतिवार को डॉ. आंबेडकर पार्क में धरना दिया गया। इस दौरान एडीए की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और चार सूत्री मांगें उठाई गईं।
धरने में गोविंद दुबे ने कहा कि योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन के संकल्प को एडीए की कार्यशैली पलीता लगा रही है। एडीए अब भ्रष्टाचार, अनियमितता और अवैध निर्माण को संरक्षण देने का पर्याय बन चुका है। भू-उपयोग परिवर्तन, नक्शा पास कराने और अवैध निर्माणों में नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। नोटिस के नाम पर दबाव बनाकर जनता का शोषण किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शर्मानंद पाण्डेय ने तहसील सदर के नीबी स्थित गाटा संख्या 139 का मामला उठाते हुए कहा कि उक्त भूमि को कृषिगत हरित जोन दर्शाकर उसकी बाउंड्री और अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया, जबकि उसी गाटे की अन्य 12 रजिस्ट्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। समाजसेवी डीएन सिंह ने कहा कि कानून लोकहित में बना है, लेकिन एडीए के अधिकारी और कर्मचारी अपनी शर्तों पर धनउगाही कर जनता का शोषण कर रहे हैं। इस मौके पर डॉ. राकेश राय, अरुण चौरसिया, अनिल तिवारी, सुजीत मिश्रा, देवनारायण सिंह, बलबीर सिंह, युधिष्ठिर दुबे, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
धरने में गोविंद दुबे ने कहा कि योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन के संकल्प को एडीए की कार्यशैली पलीता लगा रही है। एडीए अब भ्रष्टाचार, अनियमितता और अवैध निर्माण को संरक्षण देने का पर्याय बन चुका है। भू-उपयोग परिवर्तन, नक्शा पास कराने और अवैध निर्माणों में नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। नोटिस के नाम पर दबाव बनाकर जनता का शोषण किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शर्मानंद पाण्डेय ने तहसील सदर के नीबी स्थित गाटा संख्या 139 का मामला उठाते हुए कहा कि उक्त भूमि को कृषिगत हरित जोन दर्शाकर उसकी बाउंड्री और अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया, जबकि उसी गाटे की अन्य 12 रजिस्ट्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। समाजसेवी डीएन सिंह ने कहा कि कानून लोकहित में बना है, लेकिन एडीए के अधिकारी और कर्मचारी अपनी शर्तों पर धनउगाही कर जनता का शोषण कर रहे हैं। इस मौके पर डॉ. राकेश राय, अरुण चौरसिया, अनिल तिवारी, सुजीत मिश्रा, देवनारायण सिंह, बलबीर सिंह, युधिष्ठिर दुबे, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
