{"_id":"694525e8b15a18950300a218","slug":"ambedkar-statue-damaged-after-casteist-slurs-were-hurled-tension-prevails-in-village-dispute-in-azamgarh-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जातिसूचक गाली देने के साथ आंबेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, गांव में तनाव; खेल के दौरान हुआ था विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जातिसूचक गाली देने के साथ आंबेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, गांव में तनाव; खेल के दौरान हुआ था विवाद
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 03:47 PM IST
सार
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में खेल के विवाद के दाैरान बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की सूचना पाकर सरायमीर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पीड़ित पक्ष की ओर से थाना सरायमीर में तहरीर दी गई है।
विज्ञापन
आंबेडकर की खंडित की गई प्रतिमा।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
UP Crime News: सरायमीर थाना सरायमीर क्षेत्र के ग्राम सभा कटघर जलाल में शुक्रवार को अराजक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से गांव में आक्रोश और तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गांव में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास स्थित मैदान में गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी गांव सड़वाहा (थाना सरायमीर) के कुछ युवक वहां पहुंचे और जबरन खेल में शामिल हो गए। खेल के दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया, इसके बाद आरोपित युवकों ने बच्चों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का आरोप है कि विवाद के दौरान उक्त युवक अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लाए और मारपीट पर उतारू हो गए। भय के कारण गांव के बच्चे वहां से भागने लगे। इसी बीच आरोपितों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जाते समय आरोपी जान-माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में भारी रोष फैल गया। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष की ओर से थाना सरायमीर में तहरीर दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
