UP: ऑटो से गिरी मासूम को बचाने के लिए कूदी मां, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा; मां-बेटी की मौत
Azamgarh News: आजमगढ़ दिले में चलती ऑटो से गिरी बेटी को बचाने के लिए उसकी मां भी सड़क पर कूद गई। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
विस्तार
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को हुए हृदयविदारक सड़क हादसे में मां और उसकी ढाई वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पवई थाना क्षेत्र के मुत्तकल्लीपुर गांव के पास माइल स्टोन 187 के पास हुई। चलती ऑटो का बेट खुलने से गिरी बेटी को बचाने के चक्कर में मां कूद गई। पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए आगे निकल गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिव मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतका के मायके और ससुराल दोनों जगह मातम पसरा हुआ है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी मुताबिक पवई थाना क्षेत्र के अहिलासपुर गांव निवासी सोनी (28) पत्नी साजन अपनी ढाई वर्षीय बेटी सोनाक्षी के साथ मायके रुदौली माफी थाना मालीपुर, जनपद अंबेडकर नगर गई थी। मां के त्रयोदशी संस्कार के बाद परिवार के साथ स्नान व पूजा-पाठ के लिए दुर्वासा ऋषि दर्शन के लिए ऑटो से जा रही थी।
अचानक ऑटो से गिर गई मासूम
जैसे ही ऑटो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुत्तकल्लीपुर गांव के पास पहुंचा, अचानक चलती ऑटो का गेट खुल गया। इससे सोनाक्षी सड़क पर गिर पड़ी। बेटी को गिरता देख उसे बचाने के प्रयास में मां सोनी का भी संतुलन बिगड़ गया और वह बेटी को बचाने के लिए सड़क पर कूद गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम
हादसे के बाद ऑटो में सवार परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन शवों को ऑटो में रखकर वापस रुदौली माफी चले गए। सूचना मिलने पर मालीपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मायके और ससुराल पक्ष में मातम छा गया। मृतका का पति साजन मुंबई में ड्राइविंग का काम करता है। फोन पर बातचीत में उसने बताया कि सुबह करीब नौ बजे पत्नी से बात हुई थी और 10 बजे दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वह मुंबई से घर के लिए रवाना हो गया है।
