UP Crime: ऑनलाइन गेमिंग में हार गया पैसे तो दे दी अपहरण की सूचना, ऐसे हुआ खुलासा; 50 हजार मांगता फिरौती
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी। वह फिरौती भी मांगता लेकिन वाराणसी की पुलिस ने उसे भुल्लनपुर स्टेशन के पास से पकड़ लिया।
विस्तार
ऑनलाइन गेमिंग में हारने के बाद आजमगढ़ के अमित चौहान ने घर वालों से 50 हजार रुपये की फिरौती वसूलने के लिए अपहरण की झूठी सूचना दी, लेकिन सिगरा पुलिस की सतर्कता से कुछ ही घंटे में इसका खुलासा हो गया। पुलिस ने युवक को बृहस्पतिवार को भुल्लनपुर स्टेशन के पास से पकड़ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि अमित चौहान अहमदाबाद से वाराणसी ट्रेन से लौट रहा था। यात्रा के दौरान उसने ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर जुआ खेलते हुए 50 हजार रुपये गंवा दिए। नुकसान के बाद परिजनों के सामने सच बताने से डरते हुए उसने अपहरण की कहानी रच दी और फिरौती की मांग कर दी।
सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया। रोडवेज चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह की टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। बैंक स्टेटमेंट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन की पड़ताल में अपहरण की कहानी फर्जी निकली। पूछताछ में अमित ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंस गया था और पैसे जुटाने के लिए साजिश रची। पुलिस ने उसे समझा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
चलती ट्रेनों में लूट करने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
कैंट स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बुधवार शाम जीआरपी ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 1.02 लाख रुपये, चार लाख के जेवर और दो मोबाइल मिले।
दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान कैंट थाना क्षेत्र के खरबूजा शहीद नदेसर निवासी विशाल उर्फ विश्वा डोम और आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी निवासी पवन उर्फ काला के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों विभिन्न रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में यात्रियों के बैग, जेवर और नकदी छीनकर फरार हो जाते थे। जीआरपी को लंबे समय से दोनों की तलाश थी।
जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि विश्वा डोम पर जीआरपी थाने में 32 मामले है जबकि दो चौक थाना में और दो मऊ में दर्ज हैं। जेल से पेरोल पर बाहर आया था। इसके बाद जेल नहीं लौटा। पवन उर्फ काला पर नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, सात जीआरपी कैंट में और दो आदमपुर थाने में दर्ज हैं।
