UP: 63 के लाइसेंस निलंबित, खंगाले जा रहे अन्य शस्त्र लाइसेंसधारकों के इतिहास; पंचायत चुनाव से पहले सत्यापन तेज
Azamgarh News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपराधी और शस्त्र लाइसेंसधारकों के सत्यापन किए जा रहे हैं।
विस्तार
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत अपराधी सत्यापन से लेकर शस्त्र लाइसेंसधारकों के सत्यापन तक की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिले की 1810 ग्राम पंचायतों में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
पुलिस के अनुसार, जिले में करीब 24 हजार से अधिक शस्त्र लाइसेंसधारक हैं, जिनका पिछले पांच वर्षों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अब तक 63 से अधिक ऐसे लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं, जिनके विरुद्ध बीते पांच वर्षों में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बिजली चोरी, पारिवारिक विवाद और सड़क दुर्घटनाओं जैसे मामलों को छोड़कर शेष अपराधों को श्रेणीवार सूचीबद्ध किया जा रहा है। वहीं हिस्ट्रीशीटर और संगीन अपराधों में शामिल व्यक्तियों को अलग श्रेणी में रखते हुए उनके खिलाफ चुनाव से पहले सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
संवेदनशील गांवों की पहचान
पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील गांवों की पहचान भी शुरू कर दी है। अब तक प्रधानी चुनाव के दौरान जिन गांवों में मारपीट की घटनाएं हुईं थीं। उन गांवों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा जातीय सियासत और सामाजिक तनाव की आशंका को देखते हुए गांवों की संवेदनशीलता तैयार की जा रही है।
घर-घर पहुंच रही पुलिस टीमें
शस्त्र लाइसेंस सत्यापन के तहत पुलिस टीमें लाइसेंसधारकों के घर-घर जाकर जांच कर रही हैं। इस दौरान शस्त्र के साथ लाइसेंसधारक की फोटो भी ली जा रही है, ताकि रिकॉर्ड को अद्यतन किया जा सके और किसी भी तरह की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब अपराधिक मामले दर्ज मिलने पर 63 शस्त्र धारियों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। अभी सत्यापन चल रहा है और कई लाइसेंस निलंबित हो सकते हैं। - डॉ. अनिल कुमार, एसपी।
