Azamgarh News: पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; चार लूट की घटनाओं का खुलासा
Azamgarh News: आजमगढ़ की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया। बदमाश आजमगढ़ व बलिया जिले में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

विस्तार
आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस, एक मिस फायर कारतूस, दो मोबाइल फोन व लूट के आभूषण की बिक्री से बचे 5700 रुपये बरामद किए। पुलिस ने खुलासा किया कि गिरफ्तार बदमाश आजमगढ़ व बलिया जिले में हुई कुल चार लूट की वारदातों में शामिल रहा है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाल ही में हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश तमसा नदी किनारे बाग लखराव गांव की ओर मौजूद है। घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश शिवम यादव गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सनिचरा गांव का निवासी है।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में शिवम यादव ने स्वीकार किया कि उसने साथियों संग 6 सितंबर को कोठरा मुसहर बस्ती, आजमगढ़ में महिला से गले की चैन व कान की बाली छीनी थी। इसके अलावा 23 जुलाई और 16 सितंबर को थाना उभाव, बलिया क्षेत्र में महिलाओं से बैग, चैन व आभूषण छीन लिए थे। एक घटना के दौरान महिला के विरोध पर बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। लूटे गए आभूषण बेचकर पैसा आपस में बांटा गया था।
इसे भी पढ़ें; 'किसकी गर्मी शांत करोगे?'...: एडीसीपी वरुणा नीतू कात्यायन का अधिवक्ता से नोकझोंक का वीडियो वायरल
कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
गिरफ्तार शिवम यादव का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर देवरिया, गोरखपुर, बलिया और आजमगढ़ के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय, उपनिरीक्षक राज नारायण पांडेय, अखिलेश नारायण सिंह, यश सिंह पटेल व उनकी टीम ने की। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।