{"_id":"697a53130e7260e8b10b80ba","slug":"clouds-moved-throughout-the-day-and-the-minimum-temperature-dropped-by-three-degrees-azamgarh-news-c-258-1-svns1005-144585-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: दिन भर बादलों की आवाजाही, तीन डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: दिन भर बादलों की आवाजाही, तीन डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान
विज्ञापन
10 शाहगढ़ क्षेत्र में लगी सरसो की फसल। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
आजमगढ़। जिले का मौसम ने बुधवार को फिर करवट बदली। दिनभर बादलों की आवाजाही रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। न्यूनतम तापमान तीन तो अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। सुबह में रह-रहकर हवा चलती रही।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम विभाग जिले में पिछली कई दिनों से बारिश होने की संभावना जता रहा था। मौसम बदलने से तापमान में गिरावट तो आई लेकिन बारिश नहीं हुई।
24 जनवरी को भी बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। यही हाल बुधवार को भी रहा। सुबह के समय तो बादल ऐसे लगे कि मानों तेज बारिश होगी, लेकिन जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे बादलों का असर कम होता गया।
इससे किसानों ने राहत की सांस ली क्योंकि, अगर बारिश होती है तो गेहूं को छोड़ कुछ फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। मंगलवार को अधिकतम 23 तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था वहीं, बुधवार को अधिकतम 22 तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Trending Videos
आजमगढ़। जिले का मौसम ने बुधवार को फिर करवट बदली। दिनभर बादलों की आवाजाही रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। न्यूनतम तापमान तीन तो अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। सुबह में रह-रहकर हवा चलती रही।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम विभाग जिले में पिछली कई दिनों से बारिश होने की संभावना जता रहा था। मौसम बदलने से तापमान में गिरावट तो आई लेकिन बारिश नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
24 जनवरी को भी बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। यही हाल बुधवार को भी रहा। सुबह के समय तो बादल ऐसे लगे कि मानों तेज बारिश होगी, लेकिन जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे बादलों का असर कम होता गया।
इससे किसानों ने राहत की सांस ली क्योंकि, अगर बारिश होती है तो गेहूं को छोड़ कुछ फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। मंगलवार को अधिकतम 23 तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था वहीं, बुधवार को अधिकतम 22 तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
