{"_id":"5798fea94f1c1bbf6121e40f","slug":"illegal-liquor","type":"story","status":"publish","title_hn":"अवैध शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
अवैध शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा
अमर उजाला ब्यूरो/आजमगढ
Updated Thu, 28 Jul 2016 12:04 AM IST
विज्ञापन
भारत के एक अन्य राज्य बिहार ने सभी तरह की शराब पर पूर्ण पाबंदी लगा दी
- फोटो : Thinkstock
विज्ञापन
गंभीरपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की दोपहर चिउटहीं मोड़ से करीब 20 लाख रुपये की अवैध शराब और कच्चे माल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों शराब और कच्चे माल की तीन हजार बोतल स्कार्पियो में भरकर जौनपुर से अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल गांव ले जा रहे थे। पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों आरोपी बीते कई माह से लगातार इस प्रकार की शराब क्षेत्र में सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी है।
एसपी अजय कुमार साहनी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार यादव और उमेश यादव दीदारगंज थाना क्षेत्र के सरांवा गांव के निवासी हैं। एसओ गंभीरपुर तेजबहादुर सिंह बुधवार की दोपहर भ्रमण कर रहे थे। सूचना पर वह चिउटही मोड़ पर पहुंच गए। तभी स्कार्पियो जौनपुर की तरफ से आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे लेकिन पीछा कर इन्हें पकड़ लिया गया।
एसओ गंभीरपुर ने बताया कि यह लोग इस शराब के जरिए नकली बाम्बे स्पेशल विस्की तैयार करते हैं। दोनों जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाने के पतिराम यादव के यहां से शराब लेकर अहरौला थाने के माहुल निवासी रामसिंह, खानजहांपुर गांव निवासी शैलेश, अमर सिंह, शेरजहांपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां सप्लाई करते हैं। यह दोनों महीने में तीन- चार फेरे शराब यहां पहुंचाते थे।
Trending Videos
एसपी अजय कुमार साहनी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार यादव और उमेश यादव दीदारगंज थाना क्षेत्र के सरांवा गांव के निवासी हैं। एसओ गंभीरपुर तेजबहादुर सिंह बुधवार की दोपहर भ्रमण कर रहे थे। सूचना पर वह चिउटही मोड़ पर पहुंच गए। तभी स्कार्पियो जौनपुर की तरफ से आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे लेकिन पीछा कर इन्हें पकड़ लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसओ गंभीरपुर ने बताया कि यह लोग इस शराब के जरिए नकली बाम्बे स्पेशल विस्की तैयार करते हैं। दोनों जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाने के पतिराम यादव के यहां से शराब लेकर अहरौला थाने के माहुल निवासी रामसिंह, खानजहांपुर गांव निवासी शैलेश, अमर सिंह, शेरजहांपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां सप्लाई करते हैं। यह दोनों महीने में तीन- चार फेरे शराब यहां पहुंचाते थे।