{"_id":"6941b4a13c8fa4e71503fae7","slug":"encroachment-causes-daily-traffic-jams-in-the-market-azamgarh-news-c-258-1-azm1021-142274-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: अतिक्रमण से बाजार में आए दिन लग रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: अतिक्रमण से बाजार में आए दिन लग रहा जाम
विज्ञापन
12 माहुल बाजार में लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
अंबारी। माहुल बाजार में अतिक्रमण से आए दिन जाम लगता है। सड़क और पटरियों पर दुकानदारों और ठेला खोमचा वालों का कब्जा है, इसके कारण ग्राहकों को अपना वाहन खड़ा करने में परेशानी हो रही। नगर पंचायत प्रशासन इस समस्या को समाधान की बजाय मौन है।
माहुल बाजार का चाहे मुख्य चौक का फूलपुर रोड तिराहा हो या कुरैशी चौक। यहां का अहरौला रोड हो या फिर पवई मोड़ हो, पटरियों पर दुकानदार अपनी अपनी दुकान किए बैठे हैं। बाकी जो जगह बच रही वहां पर ठेले और खोमचे वाले फल और फास्ट फूड बेच रहे।
इस अतिक्रमण की वजह से बाजार में सामान खरीदने आने वाले ग्राहक अपना वाहन सड़क पर खड़ा कर समान खरीदने को मजबूर हैं। इससे आए दिन बाजार में जाम लगा रहता है। कभी- कभी तो विवाद की स्थिति भी बन जाती है। यही नहीं अतिक्रमण के कारण बाजार में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू, शैलेंद्र पांडेय, विजय यादव, अनिल कुमार ने बताया कि एसडीएम को शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाजार से अगर अतिक्रमण नही हटा तो दुर्घटनाएं हो सकती हैं। नगर पंचायत प्रशासन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
Trending Videos
माहुल बाजार का चाहे मुख्य चौक का फूलपुर रोड तिराहा हो या कुरैशी चौक। यहां का अहरौला रोड हो या फिर पवई मोड़ हो, पटरियों पर दुकानदार अपनी अपनी दुकान किए बैठे हैं। बाकी जो जगह बच रही वहां पर ठेले और खोमचे वाले फल और फास्ट फूड बेच रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अतिक्रमण की वजह से बाजार में सामान खरीदने आने वाले ग्राहक अपना वाहन सड़क पर खड़ा कर समान खरीदने को मजबूर हैं। इससे आए दिन बाजार में जाम लगा रहता है। कभी- कभी तो विवाद की स्थिति भी बन जाती है। यही नहीं अतिक्रमण के कारण बाजार में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू, शैलेंद्र पांडेय, विजय यादव, अनिल कुमार ने बताया कि एसडीएम को शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाजार से अगर अतिक्रमण नही हटा तो दुर्घटनाएं हो सकती हैं। नगर पंचायत प्रशासन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
